IPL 2024, RCB: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 25वें मुकाबले में गुरुवार को मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 7 विकेट से हराया। RCB की यह लगातार चौथी हार है। टीम ने इस सीजन अब तक 6 मैच खेले हैं और सिर्फ 1 में जीत दर्ज की है। 5 मुकाबलों में बेंगलुरु को हार का मुंह देखना पड़ा है। 2 अंकों के साथ टीम पॉइंट्स टेबल में 9वें पायदान पर है। इसके अलावा टीम को नेट रन रेट -1.124 है। हालांकि, इसके बाद भी RCB प्लेऑफ में जगह बना सकती है।
RCB को जीतने होंगे 7 मुकाबले
प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए किसी भी टीम को कम से कम 16 अंकों की जरूरत होती है। RCB के अभी 2 अंक हैं। ऐसे में टीम को अगर अंतिम 4 में जगह बनानी है तो उन्हें 14 और पॉइंट्स की जरूरत है, यानी टीम को 7 और मुकाबले जीतने होंगे। RCB ने अब तक 6 मैच खेले हैं और उन्हें 8 मुकाबले और खेलने हैं। ऐसे में टीम को अब बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए अपने 7 मुकाबलों में जीत दर्ज करनी होगी। टीम आने वाले दिनों में सिर्फ 1 मैच ही हार सकती है।
RCB के आने वाले मुकाबले
RCB vs SRH: 15 अप्रैल
KKR vs RCB: 21 अप्रैल
SRH vs RCB: 25 अप्रैल
GT vs RCB: 28 अप्रैल
RCB vs GT: 4 मई
PBKS vs RCB: 9 मई
RCB vs DC: 12 मई
RCB vs CSK: 18 मई