RCB vs KKR: IPL 2025 का 58वां मुकाबला 17 मई को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें इस मैच के लिए पूरी तैयारी में जुटी हैं। आरसीबी आईपीएल 2025 प्लेऑफ में पहुंचने की प्रबल दावेदार है, जबकि केकेआर का हाल बेहाल है। आरसीबी ने 11 मैच में 8 जीत हासिल की है, जबकि केकेआर 12 मैच में 5 ही मुकाबले में बाजी मार पाई है। अगर बात करें इनके हेड टू हेड रिकॉर्ड की, तो कोलकाता का पलड़ा भारी नजर आता है।
ऐसा है हेड टू हेड आंकड़ा
अब तक RCB और KKR के बीच कुल 35 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इन मैचों में कोलकाता ने 20 बार जीत हासिल की है, जबकि बेंगलुरु की टीम सिर्फ 15 मैच ही जीत पाई है। इस सीजन में भी इन दोनों के बीच एक मुकाबला हो चुका है, जिसमें कोलकाता ने जीत दर्ज की थी। दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। आखिरी पांच मैच की बात करें तो कोलकाता का पलड़ा भारी रहा है। केकेआर ने 4 जीत हासिल की है, जबकि आरसीबी को 1 ही जीत मिल पाई है।