TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

हिटमैन को हुआ क्या! कामचलाऊ गेंदबाज के खिलाफ भी बेबस दिखे रोहित शर्मा, वीडियो वायरल

रोहित शर्मा के लिए बल्ले से अब तक ऑस्ट्रेलियाई दौरा कुछ खास नहीं रहा है। नंबर छह की पोजीशन पर हिटमैन बुरी तरह से संघर्ष करते हुए दिखाई दिए हैं।

Rohit Sharma
Rohit Sharma IND vs AUS: रोहित शर्मा के लिए इन दिनों क्रिकेट की फील्ड पर कुछ भी सही नहीं घट रहा है। बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं, तो कप्तानी भी सवालों के घेरे में है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में भी हिटमैन का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। कंगारू तेज गेंदबाजों के खिलाफ तो रोहित संघर्ष कर ही रहे हैं, इसके साथ ही अब कामचलाऊ गेंदबाज भी भारतीय कप्तान को तंग करते दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें रोहित पार्ट टाइम बॉलर देवदत्त पडिक्कल की गेंद को भी ठीक तरह से नहीं समझ पा रहे हैं।

पडिक्कल के आगे बेबस रोहित

दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में रोहित शर्मा नेट्स में बैटिंग प्रैक्टिस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। देवदत्त पडिक्कल के हाथ से एक गेंद निकलती है, जो रोहित के लिए मानो अबूझ पहेली सी लगती है। हिटमैन पूरी तरह से बीट हो जाते हैं और बॉल उनके पैड पर आकर लगती है। रोहित अगर शायद मैदान पर इसी गेंद को खेल रहे होते, तो उन्हें एलबीडब्ल्यू करार देने में अंपायर को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होती। रोहित के इस शॉट का वीडियो टैग करके फैन्स भारतीय कप्तान की बैटिंग पर सवाल उठा रहे हैं।

संघर्ष कर रहे हैं भारतीय कप्तान

रोहित शर्मा का हाल बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में बेहाल रहा है। हिटमैन ने कंगारू धरती पर अब तक कुल दो टेस्ट मैच खेले हैं। एडिलेड में खेले गए टेस्ट मैच की दोनों पारियों को मिलकर रोहित महज 9 रन ही बना सके थे। वहीं, गाबा टेस्ट में भी कप्तान साहब एक-एक रन के लिए संघर्ष करते हुए दिखाई दिए थे और सिर्फ 10 रन बनाकर चलते बने थे। अभी तक रोहित दोनों ही टेस्ट मैचों में ओपनिंग की पोजीशन को छोड़कर नंबर छह पर खेलते हुए नजर आए हैं। हालांकि, नई बैटिंग पोजीशन हिटमैन को बिल्कुल भी रास नहीं आई है। मेलबर्न में जरूर टीम मैनेजमेंट अपने कप्तान से एक बड़ी पारी की उम्मीद करेगा। सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है। बारिश के चलते तीसरे टेस्ट मैच का कोई नतीजा नहीं निकल सका था।


Topics:

---विज्ञापन---