Rohit Sharma Old Tweet Viral: टी20 और टेस्ट के बाद अब रोहित शर्मा का वनडे क्रिकेट में भी दौर खत्म होता हुआ दिखाई दे रहा है. दरअसल ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. वनडे टीम में रोहित शर्मा को एंट्री तो मिल गई है, लेकिन अब वे कप्तान नहीं रहे. वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया है. गिल के कप्तान बनते ही सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा का एक पुराना ट्वीट काफी वायरल हो रहा है.
रोहित शर्मा का 13 साल पुराना ट्वीट वायरल
दरअसल 4 अक्टूबर को बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होने वाली वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया. जहां टी20 टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में हैं तो वहीं वनडे टीम का नया कप्तान शुभमन गिल को बनाया गया. अब रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गिल की कप्तानी में खेलते हुए दिखाई देंगे. वहीं इसके साथ सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा का 13 साल पुराना ट्वीट वायरल होने लगा. इसमें रोहित ने लिखा था कि एक युग (45) का अंत और एक नए युग (77) की शुरुआत. दरअसल रोहित शर्मा की जर्सी का नंबर 45 है तो वहीं गिल की जर्सी का नंबर 77 है. लेकिन कई साल पहले रोहित शर्मा का भी 77 नंबर से खास नाता था.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-भारतीय मूल के खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया में ठोकी ट्रिपल सेंचुरी, 35 छक्के जड़कर रच दिया इतिहास
---विज्ञापन---
रोहित ने 14 सितंबर 2012 को ये ट्वीट किया था. तब उनको टी20 वर्ल्ड कप 2012 के लिए टीम इंडिया नें चुना गया था. उससे पहले भी रोहित की जर्सी का नंबर 45 हुआ करता था, लेकिन तब उनकी न तो टीम में जगह पक्की रहती थी और न रोहित प्रदर्शन कुछ खास था, जिसके बाद रोहित टी20 वर्ल्ड कप 2012 में अपना जर्सी नंबर 77 रखा था. हालांकि इसके बाद रोहित की जर्सी का नंबर 45 ही रहा. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि कभी रोहित ने 77 नंबर वाली जर्सी पहनी थी. जो आज टीम इंडिया के नए शुभमन गिल की जर्सी का नंबर है.
ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल.
ये भी पढ़ें:-टीम इंडिया ने 3 बार रौंदा, फिर भी नहीं गई PAK खिलाड़ी की अकड़, ‘गन सेलिब्रेशन’ के बाद नया विवाद शुरू!