Rohit Sharma Not Attend Ambani Wedding: भारत के जाने-माने बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी में देश-विदेश की बड़ी हस्तियों का जमावड़ा देखने को मिला। क्रिकेटर्स से लेकर सेलिब्रिटी तक शादी में पहुंचे। सोशल मीडिया पर लगातार अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की तस्वीरें वायरल हो रही है। शादी में हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव से लेकर पूर्व कप्तान एमएस धोनी तक को देखा गया लेकिन इस शादी में टीम इंडिया को टी20 विश्व कप का खिताब जिताने वाले कप्तान रोहित शर्मा नहीं दिखे। जिसके बाद फैंस के मन में सवाल उठने लगा कि आखिर रोहित शादी में क्यों नहीं पहुंचे?
रोहित की तस्वीरें आई सामने
रोहित शर्मा को अनंत और राधिका के संगीत समारोह में देखा गया था। इस दौरान नीता अंबानी ने रोहित को स्टेज पर बुलाकार विश्व कप जीतने के लिए बधाई भी दी थी। जिसके बाद फैंस को उम्मीद थी कि रोहित शादी में भी जरूर पहुंचेंगे। जब फैंस को शादी में बाकी क्रिकेटर्स दिखे लेकिन रोहित शर्मा नजर नहीं आए तो उनके मन में सवाल उठने लगा कि आखिर रोहित शादी में क्यों नहीं पहुंचे। जिसके बाद सोशल मीडिया पर रोहित की नई तस्वीरें सामने आई, जिससे खुलासा हुआ कि आखिर रोहित क्यों शादी में नहीं पहुंचे थे।
दरअसल रोहित शर्मा लंदन में खेली जा रही विंबलडन चैंपियनशिप में कार्लोस अलकाराज और डेनियल मेदवेदेव के बीच खेले गए पुरुष एकल सेमीफाइनल को देखने पहुंचे थे। मैच के दौरान की रोहित की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। इससे पहले पूर्व महान बल्लेबाज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी विंबलडन चैंपियनशिप में मैच देखने पहुंचे थे।
ये भी पढ़ें:- जेम्स एंडरसन के रिटायरमेंट पर बाबर आजम ने कर दी बड़ी गलती, डिलीट करनी पड़ी थी ये पोस्ट