Rohit Sharma:पांच बार की विजेता मुंबई इंडियंस आईपीएल 2025 का दूसरा मैच गुजरात टाइटंस के खिलाफ 29 मार्च को खेलने के लिए उतरेगी। ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। सभी की नजरें मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा पर रहने वाली हैं। क्योंकि वह इस मैच में बड़ा कारनामा करने से केवल एक चौका दूर हैं। एक चौका जड़ते ही रोहित के नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा।
रोहित शर्मा के पास बड़ा मौका
दरअसल अब तक आईपीएल इतिहास में 3 ही बल्लेबाज ऐसे हैं, जिन्होंने अपने करियर में 600 या उससे अधिक चौके लगाए हैं। अब रोहित शर्मा का शुमार भी इन्हीं खिलाड़ियों की फेहरिस्त में शुमार होने वाला है। वह भी आईपीएल में 600 चौके लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शामिल होने वाले हैं। रोहित ने अब तक अपने आईपीएल करियर में 599 चौके जड़े हैं। वह एक चौका जड़ते ही आईपीएल में उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे, जिन्होंने अपने आईपीएल करियर में 600 या उससे अधिक चौके जड़े हैं। अगर रोहित, गुजरात के खिलाफ होने वाले मुकाबले में एक चौका जड़ देंगे तो वह शिखर धवन-विराट कोहली और डेविड वॉर्नर के खास क्लब में अपनी जगह बना लेंगे।
धवन ने ठोके हैं सबसे ज्यादा चौके
आईपीएल 2024 के बाद संन्यास लेने वाले शिखर धवन के नाम आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा चौके जड़ने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 222 मैचों में 768 चौके अपने नाम किए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं, जिन्होंने 258 मैच में 711 चौके ठोके हैं। वहीं लिस्ट में तीसरा नाम डेविड वॉर्नर का आता है, जिन्होंने 184 मैचों में 663 चौके जमाए हैं।
[poll id="79"]