TrendingugcAjit Pawariran

---विज्ञापन---

रोहित शर्मा ने टीम इंडिया को दिया T20 वर्ल्ड कप जीतने का ‘गुरुमंत्र’, खिलाड़ियों को दी ये खास सलाह

T20 World Cup 2026: भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीताने वाले कप्तान रोहित शर्मा ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप जीतने के लिए टीम इंडिया को गुरुमंत्र दिया है. टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले रोहित ने खिलाड़ियों को एक खास सलाह दी है, जिससे भारत लगातार दूसरी बार चैंपियन बन सकता है.

T20 World Cup 2026, Rohit Sharma

T20 World Cup 2026, Rohit Sharma: भारतीय दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. अब सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2026 में खिताब बचाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. भारतीय टीम टूर्नामेंट के पहले दिन 7 फरवरी को USA के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. इससे पहले रोहित ने टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप जीतने के लिए गुरुमंत्र दिया है. हिटमैन ने भारतीय खिलाड़ियों को एक खास सलाह दी है, जिससे भारत एक बार फिर चैंपियन बन सकता है.

रोहित शर्मा ने टीम इंडिया को दिया 'गुरुमंत्र'

टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत से पहले जियो हॉटस्टार से बात करते हुए रोहित ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों को सोशल मीडिया से दूरी बनाने की खास सलाह दी है. उनका मानना है कि खिलाड़ियों को सोशल मीडिया से थोड़ा दूरी बनाकर रखनी चाहिए, ताकि वे बाहरी शोर से प्रभावित न हों. रोहित ने बताया कि उन्होंने 2023 वर्ल्ड कप से पहले भी ऐसा ही किया था. उन्होंने कहा कि ये किसी पर थोपा नहीं गया था, बल्कि उन्होंने खुद इसकी शुरुआत की थी.

---विज्ञापन---

उन्होंने कहा, सोशल मीडिया से दूर रहना काफी अच्छा है. मैं अब भी दूर रहता हूं. मुझे बाहर से खबरें मिलती हैं कि यह हुआ या वह हुआ और मुझे यह पसंद है. मैंने 2023 वर्ल्ड कप के दौरान भी ऐसा ही किया था. किसी और से कहने से पहले, मुझे यह खुद करना था." बता दें कि, 2023 वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाया था, लेकिन फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारकर खिताब जीतने से चूक गई थी.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- IND vs NZ: एक और धमाकेदार जीत की कीजिए तैयारी! तिरुवनंतपुरम में ‘टॉप क्लास’ टीम इंडिया का रिकॉर्ड

साथी खिलाड़ियों पर थोपा नहीं था फैसला

रोहित शर्मा ने आगे बताया कि उन्होंने इस चीज को किसी भी खिलाड़ी पर जबरदस्ती थोपी नहीं थी. उन्होंने कहा, “मैंने जाकर किसी से इस बारे में सीधे बात नहीं की. राहुल भाई (राहुल द्रविड़) और मेरे बीच यह चर्चा जरूर हुई थी कि क्या टीम से इस मुद्दे पर बात करनी चाहिए या नहीं.”

रोहित के मुताबिक, राहुल द्रविड़ ने उनसे कहा, “मुझे नहीं पता कि यह सही रहेगा या नहीं, क्योंकि यह काफी निजी मामला है. फैसला तुम्हें करना है.” इसके बाद रोहित ने इस विषय को वहीं छोड़ दिया. हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि बाद में कुछ खिलाड़ियों ने खुद आगे आकर सुझाव दिया कि ऐसा किया जाना चाहिए. रोहित ने कहा कि वह नाम नहीं लेंगे, लेकिन दो-तीन खिलाड़ी उनके पास आए और अपनी बात रखी.

2023 वर्ल्ड कप में हमारा प्रदर्शन शानदार रहा

रोहित ने आगे कहा कि, “अगर आप देखें तो 2023 वर्ल्ड कप में हमारा प्रदर्शन काफी शानदार रहा था. यह सिर्फ मैदान पर किए गए खेल की वजह से नहीं था, बल्कि मैदान के बाहर के माहौल की वजह से भी था. हम पूरे 45 दिन साथ रहे, एक-दूसरे के साथ खूब समय बिताया, अलग-अलग एक्टिविटीज कीं, मस्ती की, एक-दूसरे की टांग खींची और फील्डिंग मेडल दिए. फील्डिंग मेडल की शुरुआत भी उसी वर्ल्ड कप में हुई थी. ये सारी मजेदार चीजें हमने साथ कीं, खूब एंजॉय किया और उसका असर मैदान पर हमारे प्रदर्शन में साफ दिखा.”

ये भी पढ़ें- SL vs ENG: सैम करन ने हैट्रिक लेकर मचाया तहलका, बने ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी


Topics:

---विज्ञापन---