Rohit Sharma: भारत-बांग्लादेश के बीच खेली जी रही 2 टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई में होने जा रहा है। अब तक खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम बांग्लादेश से आगे है। हालांकि चेन्नई टेस्ट मैच में रोहित शर्मा फील्डिंग के दौरान अपने ही खिलाड़ियों पर भड़क उठे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
रोहित शर्मा भड़क उठे
रोहित शर्मा का एक वीडियो मैच के दूसरे दिन वायरल हुआ था। भारतीय टीम दूसरे दिन फील्डिंग कर रही थी। इस दौरान रोहित शर्मा अपने साथी खिलाड़ियों पर भड़क उठे और कहा ' ओए सोए हैं सब लोग। अब रोहित का अपने साथी खिलाड़ियों से इस लहजे में बात करना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। रोहित अक्सर अपने खिलाड़ियों को मैदान पर डांटते रहते हैं। खासकर जूनियर खिलाड़ियों को रोहित की नसीहत मैदान पर मिलती रहती है। वहीं दूसरी ओर रोहित अपने साथी खिलाड़ियों से मजाक करते हुए भी नजर आते रहते हैं। इसके अलावा हिटमैन का रिएक्शन का वीडियो भी डगआउट से वायरल होता रहता है।
नहीं चला बल्ला
वहीं रोहित शर्मा के निजी प्रदर्शन की बात करें तो चेन्नई टेस्ट में उनका बल्ला नहीं चल सका। पहली पारी में फ्लॉप होने के बाद हिटमैन दूसरी पारी में भी खासा कमाल नहीं कर सके। रोहित ने पहली पारी में 19 गेंदों में 6 रन बनाए थे, जबकि दूसरी पारी में भी वह 7 गेंदों में 5 रन बनाकर चलते बने। हालांकि दूसरे टेस्ट मैच से पहले रोहित का फॉर्म में आना भारतीय टीम के नजरिए से काफी अहम है।