TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत का ‘साइलेंट हीरो’ कौन? रोहित शर्मा ने दिया जवाब

Rohit Sharma: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत का साइलेंट हीरो कौन है। इसका जवाब रोहित शर्मा ने दिया है। उन्होंने दाएं हाथ के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज का नाम बताया है।

Rohit Sharma: रोहित शर्मा का शुमार अब एमएस धोनी के बाद भारत के दूसरे सबसे सफल कप्तान में हो चुका है। क्योंकि हिटमैन ने 2 आईसीसी ट्रॉफी जीतकर कपिल देव को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने भारत के लिए एक ही आईसीसी ट्रॉफी (1983 विश्व कप) जीती थी। रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार प्रदर्शन किया। टीम इंडिया के लगभग सभी खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में अपने दमदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीता है। हालांकि कप्तान रोहित शर्मा ने जीत के बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया के साइलेंट हीरो का नाम बताया है।

रोहित शर्मा ने बताया नाम

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अभियान में भारतीय टीम को जब भी श्रेयस अय्यर की जरूरत पड़ी, तब-तब वह मिडिल ऑर्डर में भारत के लिए खूंटा गाड़ कर खड़े रहे। उन्होंने टूर्नामेंट में कई दमदार पारियां खेलीं। ऐसे में अब रोहित शर्मा ने भी अय्यर को साइलेंट हीरो बताया है। अय्यर ने भारत के लिए सबसे ज्यादा रन भी बनाए। इस मामले में उन्होंने विराट कोहली और रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया। अय्यर ने फाइनल में भी शानदार पारी खेली थी। उन्होंने टीम के लिए मुश्किल समय में 48 रन बनाए थे। हालांकि अब रोहित शर्मा को भी फाइनल के बाद श्रेयस अय्यर की तारीफ करनी पड़ी। हिटैमन ने कहा कि पूरे टूर्नामेंट में हमें अय्यर को नहीं भूलना चाहिए, जिन्होंने भारत के लिए साइलेंट हीरो का किरदार प्ले किया है। वह मिडिल ऑर्डर में टीम इंडिया के लिए अहम कड़ी थे। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ भी अय्यर ने भारत की लड़खड़ाती हुई पारी को संभाला था। सेमीफाइनल मैच में भी अय्यर ने 45 रनों का योगदान दिया था, जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने 79 बनाए और पाकिस्तान के खिलाफ अय्यर के बल्ले से 56 रन निकले थे। अय्यर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रचिन रविंद्र के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने थे। अय्यर ने 5 मैच में 48.60 की औसत के साथ 243 रन बनाए थे। जबकि रचिन ने 65.75 की औसत के साथ 5 मैच में 263 रन बनाए थे।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

स्थान बल्लेबाज का नाम टीम रन
1 रचिन रविंद्र न्यूजीलैंड 263
2 श्रेयस अय्यर भारत 243
3 बेन डकेट इंग्लैंड 227
4 जो रूट इंग्लैंड 225
5 विराट कोहली भारत 216

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्यादा विकेट मैट हेनरी ने लिए। उन्होंने 10 विकेट अपने नाम किए थे। हालांकि चोट की वजह से वह फाइनल मुकाबला नहीं खेल पाए थे। इसके अलावा भारत की ओर से वरुण चक्रवर्ती और मोहम्मद शमी ने 9-9 विकेट अपने नाम किए थे।
स्थान गेंदबाज का नाम टीम विकेट
1 मैट हेनरी न्यूजीलैंड 10
2 वरुण चक्रवर्ती भारत 9
3 मोहम्मद शमी भारत 9
4 मिचेल सेंटनर न्यूजीलैंड 9
5 माइकल ब्रेसवेल न्यूजीलैंड 9

श्रेयस अय्यर का दमदार करियर

भारत के लिए अब तक श्रेयस अय्यर ने 14 टेस्ट मैच में 36.86 की औसत के साथ 811 रन बनाए है। इसके अलावा 70 वनडे मैच में अय्यर के बल्ले से 2845 रन निकले हैं। वहीं 51 टी-20 मैच में उन्होंने 30.66 की औसत के साथ 1104 रन बनाए हैं। अय्यर ने टेस्ट मैच में 1 शतक, वनडे में 5 शतक भी अपने नाम किए हैं, जबकि टी-20 मैच में उन्होंने 8 अर्धशतक बनाए हैं।  


Topics:

---विज्ञापन---