TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

“टेस्ट में वापसी करो किंग!”, विराट कोहली से ‘दोस्त’ की खास अपील

Virat Kohli Test Comeback: विराट कोहली मौजूदा समय में भारत के लिए केवल वनडे प्रारूप खेलते हैं. उन्होंने टी-20 और टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. हालांकि अब विराट कोहली के दोस्त ने उनसे खास अपील करते हुए टेस्ट में वापसी की बात कही है, जो इस समय चर्चा में है.

विराट कोहली

Virat Kohli Test Comeback: विराट कोहली ने आईपीएल 2025 के दौरान सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था. विराट कोहली का अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना क्रिकेट जगत को हैरान कर देने वाला फैसला था. विराट ने अपने करोड़ों फैंस का दिल एक झटके में ही तोड़ दिया. अब विराट के पूर्व साथी ने उनसे खास अपील की है और टेस्ट क्रिकेट में वापसी को लेकर बड़ा बयान दिया है.

विराट कोहली के साथी ने की खास अपील

विराट कोहली के पूर्व साथी खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा ने खास अपील की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर विराट की एक तस्वीर साझा की, जिसमें उथप्पा ने कोहली की टेस्ट वापसी पर बड़ा बयान दिया. उथप्पा ने लिखा "उनकी आंखें कहानी बयां करती हैं... यकीनन अब उनके टेस्ट क्रिकेट से संन्यास वापस लेने का समय आ गया है. उन्हें टेस्ट क्रिकेट में वापस देखना बेहद सुखद होगा". उथप्पा ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए किंग कोहली की टेस्ट में वापसी की अपील की है. केवल उथप्पा ही नहीं, बल्कि कई पूर्व खिलाड़ियों का मानना है कि विराट ने टेस्ट से संन्यास लेने में जल्दी कर दी. उथप्पा किंग कोहली को बखूबी जानते हैं. दोनों खिलाड़ी एक साथ आईपीएल में आरसीबी का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: 4,4,6,6,6,6… पंजाब किंग्स के बल्लेबाज ने मचाई तबाही, 366 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों का किया हाल बेहाल!

---विज्ञापन---

केवल वनडे खेलते हैं किंग कोहली

विराट कोहली भारत के लिए केवल वनडे खेलते हैं. उन्होंने टी-20 विश्व कप 2024 के बाद टी-20 से संन्यास का ऐलान किया था. हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज में विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने बैक टू बैक 2 शतक और 1 नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली थी. विराट को शानदार प्रदर्शन की वजह से प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब भी मिला था. अब कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज में भाग लेने के लिए तैयार हैं. 11 जनवरी को पहला वनडे मैच खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें:- 2 साल बाद विराट कोहली ने उठाया चौंकाने वाला कदम, खास पोस्ट से सोशल मीडिया पर मच गई सनसनी!


Topics:

---विज्ञापन---