Riyan Parag Captain: भारतीय टीम इन दिनों इंग्लैंड के दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज की शुरुआत 20 जून से होने वाली है। इस बार टीम इंडिया की कमान शुभमन गिल के हाथों में हैं, क्योंकि रोहित शर्मा और विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। इस सीरीज के बीच असम की टीम नामीबिया का दौरा करने वाली है। नामीबिया 5 मैचों की वनडे सीरीज के लिए मेजबानी करने वाला है। इस सीरीज के लिए असम टीम की कप्तानी रियान पराग को दी गई है।
कप्तानी करने के लिए तैयार रियान पराग
नामीबिया दौरे के लिए रियान पराग को असम टीम का कप्तान बनाया गया है। इससे पहले रियान को आईपीएल 2025 में संजू सैमसन की गैरमोजूदगी में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करते हुए देखा गया था। अब रियान के पास खुद को साबित करने का सुनहरा मौका होगा। इस सीरीज का ऐलान नामीबिया क्रिकेट बोर्ड की तरफ से किया गया है। सीरीज की शुरुआत 21 जून से होगी, जबकि आखिरी मैच 29 जून को खेला जाएगा। इस सीरीज के सभी 5 मैच एफएनबी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाएंगे। असम से पहले नामीबिया की टीम पंजाब और कर्नाटक की टीमों के साथ खेल चुकी है।
गेरहार्ड इरास्मस करेंगे नामीबिया की कप्तानी
गेरहार्ड इरास्मस इस सीरीज में नामीबिया की कप्तानी करने वाले हैं। इसके अलावा टीम में जेजे स्मिट और जान निकोल लॉफ्टी-ईटन जैसे ऑलराउंडर शामिल हैं। ऐसे में रियान पराग की टीम नामीबिया को बिल्कुल भी हल्के में नहीं लेना चाहेगी।
वनडे सीरीज के लिए असम की टीम
रियान पराग (कप्तान), डेनिश दास, प्रद्युन सैकिया, राहुल हजारिका, ऋषव दास, सिबसंकर रॉय, सुभम मंडल, आकाश सेनगुप्ता, अम्लानज्योति दास, कुणाल सरमा, मृण्मय दत्ता, परवेज मुसरफ, स्वरूपं पुरकायस्थ, अभिषेक ठाकुरी (विकेटकीपर), अनुराग तालुकदार (विकेटकीपर), रूहीनंदन पेगु, सुमित घाडीगांवकर, अविनोव चौधरी, भार्गव दत्ता, दर्शन राजबोंगशी, दीपज्योति सैकिया, मुख्तार हुसैन, राहुल सिंह, सिद्धार्थ सरमा।
ये भी पढ़ें:- मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी ने निकोलस पूरन को बनाया नया कप्तान, रिटायरमेंट के बाद मिली बड़ी जिम्मेदारी