TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

IND vs NZ: टीम इंडिया के लिए आई गुड न्यूज, पुणे टेस्ट में धमाल मचाने को तैयार धाकड़ खिलाड़ी

India vs New Zealand 2nd Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला अब पुणे में खेला जाएगा। इस टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के लिए गुड न्यूज सामने आई है।

IND vs NZ
India vs New Zealand 2nd Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच इन दिनों तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। जिसमें टीम इंडिया को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल हो गए थे। जिसके बाद से उनको मैच में विकेटकीपिंग करते हुए नहीं देखा गया था। हालांकि पंत ने चोट के बाद बल्लेबाजी करते हुए कमाल का प्रदर्शन किया था। दूसरी पारी में पंत ने 99 रनों की पारी खेली थी। पंत की जगह ध्रुव जुरेल को विकेटकीपिंग करते हुए देखा गया था। अब पंत की चोट पर बड़ा अपडेट सामने आया है।

पूरी तरह फिट हुए पंत

दरअसल बेंगलुरु टेस्ट की पहली पारी में विकेटकीपिंग करते हुए ऋषभ पंत के घुटने पर रवींद्र जडेजा की एक गेंद लग गई थी। ये पंत का वहीं घुटना था जिसकी सर्जरी हुई थी। गेंद लगने के बाद पंत के घुटने में सूजन आ गई थी। जिसके चलते उनको मैदान से बाहर जाना पड़ा था। वहीं पुणे टेस्ट से पहले सवाल उठ रहा था कि क्या पंत पूरी तरह से फिट हो गए हैं, क्या दूसरे टेस्ट में पंत विकेटकीपिंग करते हुए दिखाई देंगे? वहीं अब पंत की हेल्थ पर ताजा अपडेट सामने आ चुका है। ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: पुणे टेस्ट से पहले भारतीय स्टार खिलाड़ी को मिली बड़ी खुशखबरी, पोस्ट शेयर कर दी जानकारी इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक पंत घुटने के दर्द से उबर चुके हैं, जो उन्हें बेंगलुरु में बारिश से प्रभावित मैच के दौरान परेशान कर रहा था और लेकिन वे पुणे टेस्ट में खेलने के लिए फिट होंगे। पंत की चोट ने टीम और फैंस की चिंता को भी बढ़ा दिया था। पंत कमाल की फॉर्म में दिख रहे हैं, ऐसे में टीम इंडिया चाहेगी कि पंत पूरी तरह से फिट होकर पुणे टेस्ट में एक बार फिर से मोर्चा संभाले। सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 24 अक्टूबर से खेला जाएगा। ये भी पढ़ें:- Video: RCB इन 3 खिलाड़ियों को कर सकती है रिटेन, क्या फाफ और मैक्सवेल होंगे रिलीज?


Topics:

---विज्ञापन---