IPL 2025 DC vs LSG: आईपीएल 2025 सीजन-18 का चौथा मैच दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच विशाखापट्टनम में खेला गया। इस मैच में दिल्ली ने 1 विकेट से शानदार जीत हासिल करके नए सीजन का शानदार आगाज किया। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 209 रन बनाने के बाद भी मैच को हार गई। मैच हारने में पंत भी कहीं न कहीं थोड़े जिम्मेदार हैं। पहले बल्लेबाजी और फिर विकेटकीपिंग में भी पंत का खराब प्रदर्शन देखने को मिला। वहीं अब चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी अंबाती रायडू ने एलएसजी की हार का कारण बताया है।
रायडू ने बताया LSG की हार का कारण
ईएसपीएन पर बातचीत करते हुए पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायडू ने बताया "मुझे लगता है कि पंत वही करने की कोशिश कर रहे थे जो धोनी किया करते थे। खासकर अंत में स्पिनरों को गेंदबाजी करना। और ईमानदारी से कहूं तो उनके स्पिनरों ने उन्हें निराश किया। मुझे नहीं लगता कि यह कप्तानी है, मुझे लगता है कि उनकी खराब गेंदबाजी ने उन्हें और एलएसजी को निराश किया है। " रायडू का मानना है कि एलएसजी के स्पिन गेंदबाजों ने खराब प्रदर्शन किया और टीम को हार का सामना करना पड़ा।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: CSK को परेशान करने वाले विग्नेश पुथुर से एमएस धोनी ने क्या कहा? हो गया खुलासा
3 गेंद पहले दिल्ली कैपिटल्स नें हासिल की जीत
इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की बल्लेबाजी काफी शानदार रही थी, खासकर जिस तरह से मिचेल मार्श और निकोलस पूरन ने ताबड़तोड बल्लेबाजी की उससे टीम 200 से ज्यादा रन बना पाई। इस मैच में पूरन ने 75 और मार्श ने 72 रन बनाए थे। दूसरी तरफ बल्लेबाजी में दिल्ली कैपिटल्स की बेहद खराब शुरुआत रही थी और टीम ने महज 7 रन के अंदर अपने 3 विकेट गवां दिए थे, लेकिन आखिर में आशुतोष शर्मा ने विस्फोटक पारी खेलकर दिल्ली कैपिटल्स को 3 गेंद पहले ही मैच दिला दी थी।
आशुतोष शर्मा ने इस मैच में बल्लेबाजी करते हुए महज 31 गेंदों पर 66 रन की शानदार पारी खेली थी। अपनी पारी में आशुतोष ने 5 चौके और 5 छक्के लगाए थे। इसके साथ ही दिल्ली कैपिटल्स ने 2 अंक हासिल कर लिए है।
ये भी पढ़ें:- DC vs LSG: आशुतोष शर्मा की प्रेंस कॉन्फ्रेंस की 4 बड़ी बातें, क्यों कर रहे थे 1 रन का इंतजार?