Avesh Khan RR vs LSG: जयपुर के सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम पर आवेश खान ने लखनऊ सुपर जायंट्स की यादगार जीत की कहानी लिखी। आखिरी ओवर में 9 रनों का बचाव करते हुए आवेश ने हारी हुई बाजी को पलट डाला। मैच में पूरी तरह से हावी नजर आए राजस्थान के रजवाड़ों के हाथों से आखिरी ओवर में मैच फिसल गया। असंभव सी लग रही जीत को संभव करने के बाद आवेश राजस्थान के घर में हर किसी के चहेते बन गए। कप्तान ऋषभ पंत ने आवेश को गले से लगाया, तो जहीर खान ने भी खूब दुलार किया। टीम के मालिक संजीव गोयनका का दिल भी आवेश की कातिलाना गेंदबाजी से बाग-बाग हो गया।
आवेश बने जयपुर में हीरो
19 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 4 विकेट खोकर 172 रन था। मैच में होम टीम पूरी तरह से हावी थी और हर कोई लखनऊ की हार लगभग तय ही मान रहा था। हालांकि, आवेश खान कुछ और ही तय करके लास्ट ओवर फेंकने उतरे थे। आवेश के हाथ से लास्ट ओवर में निकली हर गेंद एकदम सटीक टप्पे पर गिरी और हेटमायर जैसे बल्लेबाज के क्रीज पर होने के बावजूद राजस्थान की टीम 9 रन बनाने में नाकाम रही। आखिरी गेंद पर शुभम दुबे ने तीर की तरह सीधा शॉट खेला, जो आकर आवेश के हाथों पर लगा।
चोट खाकर भी आवेश वो कर गए, जिसकी कल्पना शायद उनसे कोई नहीं कर रहा था। लखनऊ को जीत मिलते ही स्टैंड में बैठे संजीव गोयनका दोनों हाथ उठाकर झूम उठे। वहीं, कप्तान ऋषभ पंत ने आवेश को गले से लगा दिया। मैच के बाद जहीर खान भी आवेश को शाबाशी देते हुए दिखाई दिए, क्योंकि वो भी जानते थे टी-20 क्रिकेट के फॉर्मेट में इस तरह से जीत दिलाने वाले गेंदबाज बेहद कम निकलकर आते हैं।
आखिरी ओवर का रोमांच
लास्ट ओवर में जीत के लिए राजस्थान को 9 रनों की दरकार थी। क्रीज पर हेटमायर और ध्रुव जुरैल की जोड़ी मौजूद थी। पहली गेंद पर ध्रुव सिर्फ एक ही बना सके, जबकि दूसरी गेंद पर हेटमायर 2 रन लेने में सफल रहे। तीसरी गेंद पर आवेश हेटमायर को पवेलियन की राह दिखाने में सफल रहे। अब 3 गेंदों में राजस्थान को जीत के लिए 6 रन की जरूरत थी। चौथी गेंद पर नए बल्लेबाज शुभम दुबे एक भी रन नहीं बना सके, तो पांचवीं बॉल पर महज 2 रन बने। आखिरी गेंद पर शुभम एक रन ही बना सके और इस तरह से लखनऊ की टीम 2 रनों से बाजी मारने में सफल रही।