Kuldeep-Rinku Reaction: कुलदीप यादव द्वारा बीच मैदान पर लगाए गए थप्पड़ को लेकर रिंकू सिंह का पहला रिएक्शन सामने आया है। रिंकू ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए कुलदीप के लिए खास मैसेज लिखा है। दरअसल, केकेआर की जीत के बाद कुलदीप-रिंकू बाकी प्लेयर्स के साथ ग्राउंड पर खड़े थे। इसी बीच, कुलदीप ने माजाकिया अंदाज में रिंकू को थप्पड़ जड़ दिया। रिंकू के चेहरे के हाव-भाव देखकर लग रह था कि उन्हें कुलदीप का यह बर्ताव पसंद नहीं आया। इसके बाद कुलदीप ने रिंकू को एक और तमाचा जड़ा, जिस पर रिंकू झल्लाए हुए नजर आए।
सामने आया रिंकू का पहला रिएक्शन
कुलदीप यादव द्वारा जड़े गए थप्पड़ को लेकर रिंकू सिंह का पहला रिएक्शन सामने आया है। रिंकू ने अपने इंस्टाग्राम पर केकेआर द्वारा बनाए गए वीडियो को शेयर किया है। इस वीडियो में रिंकू और कुलदीप की गहरी दोस्ती को दिखाया गया है। रिंकू ने कुलदीप यादव को टैग करते हुए लिखा, "बेबी" और इसके साथ उन्होंने दिल वाली इमोजी भी शेयर की है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर रिंकू-कुलदीप का यह वीडियो शेयर करते हुए इस विवाद को लेकर सफाई दी है।
बीच मैदान क्या हुआ?
दरअसल, कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम पर होम टीम को 14 रनों से हराया। मैच खत्म होने के बाद सभी खिलाड़ी एक-दूसरे से बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं। कुलदीप-रिंकू भी साथ में खड़े थे और मस्ती कर रहे थे। हालांकि, तभी अचानक से कुलदीप ने रिंकू को तमाचा जड़ दिया। बेशक कुलदीप ने यह थप्पड़ माजाकिया अंदाज में जड़ा था, लेकिन रिंकू का चेहरा पूरी तरह से उतर गया। कुलदीप ने जब दूसरी बार रिंकू को थप्पड़ लगाने के लिए हाथ उठाया, तो केकेआर का स्टार खिलाड़ी झल्ला उठा। सोशल मीडिया पर कुलदीप को फैन्स इस बर्ताव के लिए जमकर ट्रोल कर रहे हैं।