RCB vs SRH Pitch Report: आईपीएल 2025 के 65वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की भिड़ंत सनराइजर्स हैदराबाद के साथ होगी। आरसीबी प्लेऑफ का टिकट पहले ही हासिल कर चुकी है। हालांकि, एसआरएच के खिलाफ टीम की निगाहें जीत दर्ज करते हुए टॉप टू में लीग स्टेज को फिनिश करने पर होंगी। हैदराबाद ने लास्ट गेम में लखनऊ के नवाबों को धूल चटाई थी। बल्लेबाजी में अभिषेक शर्मा और हेनरिक क्लासन का बल्ला जमकर बोला था, तो गेंद से ईशान मलिंगा अच्छी लय में दिखाई दिए थे।
कैसी खेलती है इकाना की पिच?
आरसीबी और हैदराबाद के बीच रोमांचक जंग लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होगी। इकाना में आमतौर पर स्पिन गेंदबाजों को पिच से काफी मदद मिलती है और गेंद थोड़ा फंसकर आती है। हालांकि, इस सीजन यहां पर पूरी तरह से बल्लेबाजों का राज देखने को मिला है। लखनऊ और हैदराबाद के बीच खेले गए आखिरी मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए एलएसजी ने 20 ओवर में 205 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे। इसके बावजूद एसआरएच की टीम 206 रनों के लक्ष्य को आसानी से चेज करने में सफल रही थी। यानी बेंगलुरु-हैदराबाद के मैच में भी आपको जमकर चौके-छक्के बरसते हुए दिखाई दे सकते हैं।
क्या कहते हैं आंकड़े?
इकाना स्टेडियम ने अब तक कुल 20 आईपीएल मैचों की मेजबानी की है। इसमें से 8 में जीत पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के हाथ लगी है। वहीं, रनों का पीछा करने वाली टीम ने 11 मैचों में मैदान मारा है। यानी इकाना में टॉस कोई खास रोल प्ले नहीं करता है। इस ग्राउंड पर पहली पारी में औसतन स्कोर 170 रन रहता है। केकेआर ने पिछले साल इसी मैदान पर खेलते हुए लखनऊ के खिलाफ 235 रन ठोक डाले थे, जो इस मैदान का सबसे बड़ा स्कोर भी है। आरसीबी ने अभी तक कुल 12 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को 8 में जीत मिली है। प्वाइंट्स टेबल में आरसीबी से आगे सिर्फ गुजरात टाइटंस है, जिन्होंने 12 में से 9 मैचों में जीत का स्वाद चखा है।