RCB vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के 30वें मैच में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टक्कर सनराइजर्स हैदराबाद से हो रही है। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। 17वें सीजन में RCB का लगातार खराब प्रदर्शन जारी है। टीम ने अब तक 6 मैच खेले हैं और 1 में ही जीत प्राप्त की है। 2 अंकों के साथ टीम पॉइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर है। दूसरी ओर SRH को 5 में से 3 मुकाबलों में जीत मिली है। 6 अंकों के साथ टीम 5वें नंबर पर है।
बेंगलुरु ने किए 2 बदलाव
RCB की प्लेइंग 11 में 2 बदलाव किए गए हैं। लगातार निराशाजनक प्रदर्शन करने वाले ग्लेन मैक्सवेल और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को प्लेइंग 11 से बाहर कर दिया गया है। मैक्सवेल पिछले मैच में चोटिल भी हो गए थे। कैच लेने के दौरान उनके अंगूठे में चोट लग गई थी। वहीं लॉकी फर्ग्यूसन को अंतिम 11 में जगह मिली है। दूसरी ओर हैदराबाद की प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने कहा टी20 में सभी मैच नहीं जीते जा सकते हैं।