RCB Brand Value: आरसीबी ने 18 साल के लंबे इंतजार के बाद आईपीएल के खिताब पर पहली बार कब्जा किया है. हर तरफ फैंस इस जीत का जश्न मना रहे हैं. इस खिताबी जीत से फ्रेंचाइजी की ब्रांड वैल्यू में भी इजाफा होता दिखाई दे रहा है. सामने आ रही रिपोर्ट के अनुसार अनुमान लगाया जा रहा है कि फ्रेंचाइजी की ब्रांड वैल्यू 140 मिलियन तक पहुंच सकती है. अगर ऐसा होता है तो टीम मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स को पीछे छोड़ते हुए आईपीएल इतिहास की सबसे ज्यादा ब्रांड वैल्यू वाली टीम बन जाएगी.
जीत के बाद ब्रांड वैल्यू में भारी उछाल
साल 2024 में आरसीबी की ब्रांड वैल्यू 117 मिलियन डॉलर की थी और वो टीमों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर थी. चेन्नई सुपर किंग्स 122 मिलियन डॉलर के साथ इस लिस्ट में टॉप पर थी तो वहीं मुंबई इंडियंस 119 मिलियन डॉलर के साथ इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर थी. रिपोर्ट के अनुसार खिताब जीतने के बाद आरसीबी की ब्रांड वैल्यू में 29 फीसदी का इजाफा हो सकता है.
---विज्ञापन---
सोशल मीडिया पर आरसीबी का खुमार
आरसीबी की टीम की खुमारी सोशल मीडिया पर जमकर दिखाई देती है. इंस्टाग्राम की बात करें तो फिलहाल टीम के 21.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं. आरसीबी की भारी फैन फॉलोइंग के चलते उसके पोस्ट पर भी ज्यादा रिएक्शन देखने को मिलते हैं. यूट्यूब की बात करें तो फ्रेंचाइजी के 53 लाख सब्सक्राइबर हैं जिसमें 4 हजार वीडियो पोस्ट की गई है और करीब 1.80 लाख व्यूज हैं.
---विज्ञापन---
18 साल का इंतजार हुआ खत्म
आरसीबी के लिए ये पहली खिताबी जीत है. साल 2008 से आईपीएल की शुरुआत की गई थी और तब से लेकर अब तक 4 बार टीम ने फाइनल खेला है लेकिन सफलता का स्वाद इस सीजन मिला है. इस सीजन टीम के खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा और टूर्नामेंट में जीत हासिल की.
ये भी पढ़िए- न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को मिला नया हेड कोच, साउथ अफ्रीका को बना चुका है नंबर वन