TrendingDonald TrumpBMCiran

---विज्ञापन---

WPL 2026: स्मृति मंधाना की तूफानी पारी के दम पर आरसीबी ने दिल्ली को हराया, पॉइंट्स टेबल में हुआ बड़ा बदलाव

RCB beat Delhi Capitals: महिला प्रीमियर लीग 2026 में आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को मैच नंबर 11 में 8 विकेट से हराकर 2 अंक हासिल कर लिए. आरसीबी की ओर से कप्तान स्मृति मंधाना ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और अपनी टीम की जीत में अहम किरदार प्ले किया.

WPL 2026

WPL 2026: महिला प्रीमियर लीग 2026 में 17 जनवरी को आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला गया. आरसीबी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुकाबला 8 विकेट से अपने नाम कर लिया. दिल्ली की ओर से शेफाली वर्मा ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी, जबकि आरसीबी की ओर से स्मृति मंधाना ने गर्दा उड़ाया. आरसीबी ने सीजन की लगातार चौथी जीत हासिल कर ली. इसी के साथ अंक तालिका का भी हाल बदल गया.

आरसीबी ने दर्ज की जीत

पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 20 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए थे. सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने 41 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली, जबकि लूसी हैमिल्टन ने 19 गेंदों में 36 रन बनाए. इसके अलावा दिल्ली का कोई भी बैटर खासा प्रभावित नहीं कर सका. आरसीबी की ओर से लॉरेन बेल ने 3 और सायली सतघारे ने 3 विकेट लिए.

---विज्ञापन---

लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी ने 2 विकेट के नुकसान पर ही 169 रन बना दिए. सलामी बल्लेबाज ग्रेस हैरिस ने 1 और स्मृति मंधाना ने 61 गेंदों में 96 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा जॉर्जिया वॉल ने 42 गेंदों में 54 रन बनाए थे. आरसीबी ने इस तरह 8 विकेट से जीत दर्ज कर ली. आरसीबी ने सीजन की चौथी जीत हासिल की, जिससे वह अंक तालिका में टॉप पर बनी हुई है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: बांग्लादेश ने टी-20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले उठाया बड़ा कदम, ICC को दिया अब ये सुझाव

ऐसा है पॉइंट्स टेबल का हाल

आरसीबी 4 जीत और 8 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर है. दूसरे नंबर पर मुंबई 4 अंक के साथ विराजमान है, जबकि तीसरे स्थान पर गुजरात जायंट्स 4 और चौथे स्थान पर यूपी वॉरियर्स 4 अंक के साथ बनी हुई है. वहीं, दिल्ली 2 अंक के साथ पांचवें नंबर पर है.

स्थानटीममैच (P)जीत (W)हार (L)कोई परिणाम नहीं (NR)अंक (Pts)नेट रन रेट (NRR)
1RCBW (आरसीबी)44008+1.600
2MIW (मुंबई इंडियंस)52304+0.151
3GGTW (गुजरात जायंट्स)42204-0.319
4UPW (यूपी वॉरियर्स)52304-0.483
5DCW (दिल्ली कैपिटल्स)41302-0.856

ये भी पढ़ें: IND vs NZ: इंदौर के ‘किंग’हैं शुभमन गिल, करो या मरो मैच में बचाएंगे टीम इंडिया की लाज!


Topics:

---विज्ञापन---