India vs Australia 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मैच मेलबर्न में खेला जाएगा। इससे पहले गाबा टेस्ट ड्रॉ हो गया था, जिसके बाद टीम इंडिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था। अश्विन के संन्यास के बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में हर खिलाड़ी की आंखें नम थी, जिसके बाद हर खिलाड़ी ने अश्विन को उनके फ्यूचर के लिए शुभकामनाएं दी। सोशल मीडिया पर विराट कोहली ने भी अश्विन के लिए खास नोट लिखकर उनको शुभकामनाएं दी। जिसके बाद अश्विन ने विराट के ट्वीट पर रिप्लाई दिया है। जो काफी वायरल हो रहा है।
मेलबर्न में कोहली के साथ बल्लेबाजी करेंगे अश्विन!
विराट कोहली ने अश्विन के संन्यास के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था। जिसपर अब रिप्लाई करते हुए अश्विन ने लिखा कि, "धन्यवाद दोस्त! जैसा कि मैंने आपको बताया था, मैं एमसीजी पर बल्लेबाजी करने के लिए आपके साथ चलूंगा।" अश्विन की इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर फैंस तरह-तरह की कमेंट कर रहे हैं। क्योंकि ये स्पिन गेंदबाज संन्यास के बाद अब भारत वापस लौट चुका है।
ये भी पढ़ें:- ‘आर अश्विन के साथ गलत व्यवहार हुआ…,सीएसके के पूर्व खिलाड़ी के बयान से मची सनसनी
मेलबर्न में विराट और अश्विन की खास यादें
दरअसल साल 2022 टी20 विश्व कप के दौरान मेलबर्न में भारत और पाकिस्तान के बीच काफी रोमांच मुकाबला खेला गया था। इस मैच में टीम इंडिया ने शानदार जीत हासिल की थी। इस मैच में विराट कोहली ने कमाल की बल्लेबाजी करके टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। इस दौरान आर अश्विन ने भी विराट का बल्लेबाजी में साथ दिया था। विराट और अश्विन की इस पारी को हमेशा याद किया जाएगा।
IPL 2025 में खेलते दिखेंगे अश्विन
आर अश्विन अब आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे। राजस्थान रॉयल्स से रिलीज होने के बाद मेगा ऑक्शन में आर अश्विन पर सीएसके ने भरोसा जताया था। वहीं आर अश्विन ने भी सीएसके के लिए लंबे समय तक खेलने की इच्छा जाहिर की है।
ये भी पढ़ें:- आर अश्विन की कॉल हिस्ट्री वायरल, जानें संन्यास के बाद किस-किस ने किया फोन