TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

CT 2025: फाइनल से पहले पूर्व दिग्गज का बड़ा बयान, विराट-शमी नहीं ऑलराउंडर बनेगा प्लेयर ऑफ द मैच!

CT 2025 IND vs NZ Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले फाइनल मैच से पहले पूर्व भारतीय दिग्गज का बड़ा बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने बताया कि कौनसा खिलाड़ी प्लेयर ऑफ द मैच चुना जाएगा।

IND vs NZ
CT 2025 IND vs NZ Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया पर पुराने रिकॉर्ड का थोड़ा दबाव हो सकता है, क्योंकि टीम इंडिया आज तक आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में न्यूजीलैंड से नहीं जीत पाई है। हालांकि इस बार टीम इंडिया शानदार फॉर्म में दिखाई दे रही है, अभी तक इस टूर्नामेंट में भारत ने एक भी मैच नहीं गंवाया है। अब फाइनल मैच से पहले पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर रवि शास्त्री का बड़ा बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि फाइनल में कौनसा भारतीय खिलाड़ी प्लेयर ऑफ द मैच बन सकता है।

ये खिलाड़ी बनेगा प्लेयर ऑफ द मैच!

विराट कोहली इस टूर्नामेंट में कमाल की फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं। कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ शतक और सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार अर्धशतक लगाकर प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता था। वहीं अब टीम इंडिया के पूर्व हेड को रवि शास्त्री ने आईसीस रिव्यू में बताया कि " प्लेयर ऑफ द मैच के लिए मैं ऑलराउंडर को चुनूंगा। मैं भारत से अक्षर पटेल या रवींद्र जडेजा को चुनूंगा। न्यूजीलैंड से मुझे लगता है कि ग्लेन फिलिप्स में कुछ खास है। वह फील्डिंग में कमाल दिखा सकते हैं। वह 40, 50 रन की पारी खेल सकते हैं और शायद एक या दो विकेट लेकर आपको चौंका भी सकते हैं।" ये भी पढ़ें:- CT 2025: पाकिस्तानी क्रिकेटर ने सरेआम मांगी माफी, भारत के खिलाफ मैच में किया था ऐसा काम

जीत में अहम भूमिका निभाएंगे ये खिलाड़ी

रवि शास्त्री ने आगे कहा कि "विराट कोहली, केन विलियमसन और रचिन रवींद्र को अपनी टीम को जीत की ओर ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। एक बार ये बल्लेबाज शुरू हो जाएं, तो उन्हें रोकना मुश्किल होगा।" साउथ अफ्रीका के साथ खेले गए सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड की तरफ से केन विलियमसन और रचिन रवींद्र ने शानदार शतक लगाए थे।

प्लेइंग इलेवन को लेकर क्या बोले रवि शास्त्री?

वहीं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन में बदलाव को लेकर रवि शास्त्री ने कहा कि अगर भारत और न्यूजीलैंड दोनों पिच के कारण अपने प्लेइंग इलेवन में बदलाव करते हैं, तो उन्हें आश्चर्य नहीं होगा। दुबई की पिच को थोड़ा स्लो माना जाता है और यहां स्पिन गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिल रही है। ये भी पढ़ें:- CT 2025: फाइनल से पहले टीम इंडिया को मिली गुड न्यूज, भारत ने कर ली तीसरी बार खिताब जीतने की तैयारी!


Topics:

---विज्ञापन---