Rashid Khan GT vs CSK: आईपीएल 2025 राशिद खान के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। करामाती खान इस सीजन ना तो रनों पर लगाम लगा सके हैं और ना ही ज्यादा विकेट उनकी झोली में आए हैं। गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले जा रहे मुकाबले में भी राशिद की खूब धुनाई हुई। चार ओवर के स्पेल में अफगानी स्पिनर ने 42 रन लुटा डाले। राशिद को सीएसके के बल्लेबाजों ने जमकर निशाने पर लिया और उनके खिलाफ जमकर बड़े शॉट्स लगाए। राशिद की झोली में सिर्फ एक विकेट आया। गुजरात की जर्सी में राशिद के नाम आईपीएल इतिहास का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
राशिद के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड
दरअसल, आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा सिक्स खाने का रिकॉर्ड अब राशिद खान के नाम दर्ज हो गया है। वह इस शर्मनाक लिस्ट में ना चाहते हुए भी संयुक्त रूप से टॉप पर आ गया है। आईपीएल 2025 में राशिद की गेंदबाजी पर बल्लेबाजों ने अब तक कुल 31 सिक्स जमाए हैं। इससे पहले साल 2022 में मोहम्मद सिराज को भी एक सीजन में कुल 31 छक्के लगे हैं। वहीं, वानिंदु हसरंगा को भी इसी साल 30 छक्के लगे थे। इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में खेले 14 मैचों में राशिद सिर्फ 9 ही विकेट निकाल सके हैं। इस दौरान उनका इकोनॉमी भी 9.47 का रहा है।
चेन्नई ने खड़ा किया विशाल टोटल
चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 230 रन लगाए। टीम की ओर से डेवाल्ड ब्रेविस ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी सिर्फ 23 गेंदों में 57 रन की आतिशी पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान ब्रेविस ने 4 चौके और पांच सिक्स लगाए। वहीं, डेवोन कॉनवे ने 35 गेंदों पर 52 रन ठोके, तो आयुष म्हात्रे ने 17 गेंदों पर 34 रन जड़े। अंतिम ओवरों में रविंद्र जडेजा ने 18 गेंदों में नाबाद 21 रन जड़े।