Rashid Khan: अफगानिस्तान के दिग्गज स्पिन गेंदबाज राशिद खान आईपीएल 2025 में फ्लॉप साबित हुए। गुजरात टाइटंस के लिए उनका प्रदर्शन सीजन-18 में कुछ खास नहीं रहा, इसके अलावा गेंदबाजी में उनकी खूब पिटाई भी हुई। वहीं आईपीएल 2025 में खराब प्रदर्शन के बाद राशिद खान ने बड़ा फैसला लेते हुए क्रिकेट से ब्रेक ले लिया है। राशिद के इस फैसले ने अब फैंस का ध्यान खींचा है। हर कोई राशिद के इस फैसले से हैरान है।
मेजर लीग क्रिकेट 2025 में नहीं खेलेंगे राशिद
मेजर लीग क्रिकेट में राशिद खान एमआई न्यूयॉर्क टीम का हिस्सा है और पिछले सीजन उन्होंने कमाल की गेंदबाजी करते हुए टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। पिछले सीजन राशिद ने 10 विकेट अपने नाम किए थे, जबकि उनकी इकॉनमी 7 से भी नीचे थी। अब राशिद खान ने मेजर लीग क्रिकेट 2025 से ब्रेक लेने का फैसला किया है, यानी इस सीजन राशिद खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे।
ऐसे में राशिद का टीम में नहीं होना एमआई न्यूयॉर्क के लिए बड़ा झटका होने वाला है, क्योंकि राशिद टीम के सबसे भरोसेमंद गेंदबाज थे। अब टीम के सामने राशिद का रिप्लेसमेंट खोजने की चुनौती होगी। इस बार एमआई न्यूयॉर्क की कप्तानी निकोलस पूरन करने वाले हैं।
आईपीएल 2025 में राशिद का प्रदर्शन
आईपीएल 2025 राशिद खान के लिए उनके करियर का सबसे खराब सीजन रहा है। गुजरात टाइटंस की तरफ से गेंदबाजी करते हुए राशिद ने इस सीजन 9.34 इकॉनमी से रन खर्च किए थे, जबकि उनको महज 9 विकेट ही मिल पाए थे। इसके अलावा इस सीजन राशिद ने 33 छक्के खाए थे, ऐसा आज तक नहीं हुआ था कि आईपीएल के एक सीजन में राशिद को इतने छक्के पड़े हो।
राशिद काफी लंबे समय से लगातार क्रिकेट खेल रहे थे, जिसके चलते उनका ये ब्रेक राशिद के लिए काफी हद तक सही भी माना जा रहा है। वहीं अभी तक राशिद खान की वापसी को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आया है कि आखिर ब्रेक के बाद राशिद कब क्रिकेट मैदान पर वापसी करेंगे।
ये भी पढ़ें:- ‘ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद उन्हें सीधे…’ रवि शास्त्री का बड़ा बयान, ऐसे रोका जा सकता था कोहली का संन्यास