Ranji Trophy 2024-25: रणजी ट्रॉफी का दूसरा फेज 23 जनवरी से शुरू हुआ। जिसमें रोहित शर्मा से लेकर यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ियों को खेलते हुए देखा गया था। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया के खिलाड़ियों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था, जिसके बाद बीसीसीआई ने सभी खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलने की हिदायत दी थी। काफी सालों के बाद इन खिलाड़ियों की रणजी ट्रॉफी में एंट्री हुई, लेकिन रवींद्र जडेजा को छोड़कर बाकी सभी खिलाड़ी पहले ही मैच फ्लॉप साबित हुए।
ये 5 खिलाड़ी हुए बाहर
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल ने मुंबई के लिए पारी की शुरुआत की थी, लेकिन दोनों पारियों में रोहित और जायसवाल फ्लॉप साबित हुए। इसके अलावा शुभमन गिल को पंजाब की तरफ से खेलते हुए देखा गया था, गिल का प्रदर्शन भी बेहद खराब रहा था। इसके अलावा ऋषभ पंत दिल्ली और रवींद्र जडेजा सौराष्ट्र की तरफ से खेले थे।
पंत भी पहले मैच ज्यादा कुछ नहीं कर पाए थे, लेकिन रवींद्र जडेजा ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 10 विकेट चटकाए थे। हालांकि अब ये पांचों खिलाड़ी रणजी के अंतिम लीग मैचों में नहीं खेलेंगे। ये सभी खिलाड़ी अब इंग्लैंड के साथ होने वाली वनडे सीरीज में खेलते हुए दिखने वाले हैं।
ये भी पढ़ें:- Ranji Trophy 2025: रेलवे के खिलाफ मैच से पहले दिल्ली को बड़ा झटका, ऋषभ पंत हुए बाहर
अब विराट-राहुल की हुई एंट्री
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली भी इन दिनों खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। पहले न्यूजीलैंड के साथ घरेलू सीरीज और फिर ऑस्ट्रेलिया के साथ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कोहली का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। जिसके बाद कोहली को भी पूर्व क्रिकेटर्स के द्वारा घरेलू क्रिकेट में खेलने की सलाह मिल रही थी। अब विराट कोहली की 13 साल के बाद रणजी ट्रॉफी में एंट्री होने जा रही है।
कोहली दिल्ली की तरफ से खेलने के लिए तैयार हैं, इसको लेकर उन्होंने तैयारी भी शुरू कर दी है। 30 जनवरी से दिल्ली रेलवे के बीच मैच खेला जाएगा, इस मैच में विराट कोहली खेलते हुए दिखाई देंगे। वहीं दूसरी तरफ विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल भी कर्नाटक की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: ‘अभी तीन मैच खेलने हैं…’ कमबैक को लेकर इंग्लिश गेंदबाज का बड़ा बयान