RR vs GT: आईपीएल 2025 का 47वां मैच राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस के बीच खेला जा रहा है। ये मुकाबला जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है। राजस्थान ने अब तक खेले गए 9 मैच में केवल 2 जीत ही हासिल कर पाई है। जबकि गुजरात खेले गए 8 मैच में 6 जीत के साथ अंक तालिका में 12 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर बनी हुई है। मैच शुरू होने से पहले दोनों टीमों के कप्तान मैदान पर आए। सिक्का आज राजस्थान के पक्ष में गिरा।
राजस्थान ने जीता टॉस
सिक्का आज रियान पराग के पक्ष में गिरा, जो राजस्थान की कप्तानी संभाल रहे हैं। उन्होंने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। दोनों टीमों ने अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया है। राजस्थान की ओर से संजू सैमसन हिस्सा नहीं ले रहे हैं। उन्हें चोट है। ऐसे में पराग उनकी जगह कप्तानी संभाल रहे हैं।
गुजरात की ओर से एक बदलाव हुआ है। अफगानिस्तान के खिलाड़ी करीम जनत को पहली बार मौका मिला है। वहीं राजस्थान की ओर से दो बड़े बदलाव हुए हैं। तुषार देशपांडे की जगह महीश तीक्षणा को मौका मिला है। जबकि युद्धवीर सिंह चरक को भी मौका मिला है।
क्या बोले रियान पराग?
टॉस जीतने के बाद पराग ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे। एलएसजी के खिलाफ खेले गए विकेट से काफी मिलता-जुलता विकेट। अच्छा विकेट होना चाहिए, थोड़ा कम उछाल, कल रात ओस भी थी इसलिए पहले गेंदबाजी करेंगे। हमारी टीम में हर कोई इस तरह की परिस्थितियों से गुजरा है और वे जानते हैं कि इससे कैसे बाहर निकलना है। हमने ईमानदारी से बातचीत की है। बस सामूहिक रूप से खेल को एक साथ रखना है और अच्छे परिणाम की उम्मीद करनी है।
क्या बोले शुभमन गिल?
टॉस हारने के बाद शुभमन गिल ने कहा कि पहले गेंदबाजी भी कर सकते थे। लेकिन यह एक अच्छा विकेट लग रहा है। विकेट पर थोड़ी घास है, इसे देखना हमेशा अच्छा लगता है। हम हर मैच को उसी तरह से लेना चाहते हैं।