TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

DC vs RR: राजस्थान ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

DC vs RR: आईपीएल 2025 के 32वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स की टीम आमने सामने हैं। यहां आप दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन देख सकते हैं।

DC vs RR: आईपीएल 2025 में 16 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। अब तक खेले गए 5 मैच में दिल्ली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 मैच अपने नाम किए हैं, जबकि 1 मैच में टीम को हार मिली है। वहीं बात करें राजस्थान की तो अब तक खेले गए 6 मैच में उसे 4 हार और 2 जीत मिली है। दोनों टीमों के कप्तान टॉस अपने नाम करने के लिए मैदान पर उतरे। आज सिक्का राजस्थान के पक्ष में गिरा।

राजस्थान ने जीता टॉस

राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

टॉस हाकर क्या बोले अक्षर?

टॉस हारकर अक्षर पटेल ने कहा कि गेंदबाजी भी करनी चाहिए थी। शायद दूसरी पारी में ओस होगी, लेकिन अब हम पहले बल्लेबाजी करने और बड़ा स्कोर बनाने के लिए तैयार हैं। पिछले गेम में भी हमने लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया था, बस कुछ ओवरों का मामला हमारे पक्ष में रहा। पिछले गेम को पीछे देखने की जरूरत है, लेकिन यह सीखने का अनुभव है।

क्या बोले संजू?

टॉस जीतने के बाद संजू ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे, विकेट अच्छा लग रहा है। दूसरे हाफ में बेहतर होगा। परिणाम और मैच की स्थिति अलग रही है। आमतौर पर आईपीएल में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ज्यादा जीतती है। यह एक प्रतिस्पर्धी लीग है, इसलिए हमें कभी-कभी पिछले परिणामों को भी देखना होगा। हमने एक टीम के रूप में तय किया कि हमें जो भी हो, अच्छा प्रदर्शन करना होगा। राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, नितीश राणा, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षना, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे। दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेट कीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा।


Topics:

---विज्ञापन---