R Ashwin: टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज गंवा दी है. कोलकाता में पहला टेस्ट हारने के बाद भारतीय टीम को गुवाहाटी टेस्ट में अफ्रीकी टीम ने 408 रनों के बड़े अंतर से करारी शिकस्त दी. इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को उसके घर में क्लीन स्वीप किया और 25 साल बाद 2-0 से सीरीज अपने नाम करने में कामयाब रही.
इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा है. जिसके बाद कई क्रिकेट दिग्गजों ने टीम इंडिया की आलोचना की और खिलाड़ियों पर निशाना साधा. इसी कड़ी में पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भारतीय खिलाड़ियों पर तंज कसते हुए एक कड़वी सच्चाई बताई है.
---विज्ञापन---
अश्विन ने इशारों-इशारों में कह डाली बड़ी बात
साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का सूपड़ा साफ होने के बाद आर अश्विन ने अपनी नाराजगी जाहिर की. अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "2012 में इंग्लैंड से हारने के बाद मैंने खुद से कहा था कि अगर हम फिर कभी घरेलू सीरीज हारे, तो मैं रिटायर हो जाऊंगा. न्यूजीलैंड सीरीज हार मेरे लिए बहुत बड़ा झटका था. उसी ने मुझे तोड़ दिया और मैं आज घर पर बैठा हूँ." उन्होंने आगे कहा, "मैं उम्मीद करता हूं कि इस सीरीज के बाद खिलाड़ियों के साथ भी ऐसा ही होगा और वे खुद में बदलाव लाएंगे."
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें- WPL 2026 Mega Auction: आज खिलाड़ियों की लगेगी लॉटरी, फ्रेंचाइजियां इन प्लेयर्स पर लुटाएगी करोड़ों रुपये! जानें ऑक्शन की पूरी डिटेल्स
अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच लिया था संन्यास
न्यूजीलैंड में वाइटवॉश के बाद अश्विन ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच ही उन्होंने अचानक संन्यास का ऐलान कर दिया. 2024-25 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट (ब्रिस्बेन) के बाद अश्विन ने रिटायरमेंट लेकर सभी को चौंका दिया था. उन्होंने साफ कहा कि उनका फैसला किसी के दबाव में नहीं था.
उन्होंने कहा, "किसी ने मुझसे नहीं कहा कि टीम छोड़ दूं. उल्टा 2-3 लोगों ने मुझे रिटायरमेंट न लेने की सलाह दी थी. वे चाहते थे कि मैं और खेलूं." अश्विन ने बताया कि रोहित शर्मा और गौतम गंभीर ने भी उन्हें दोबारा सोचने की सलाह दी थी. उन्होंने आगे कहा कि, "रिटायरमेंट एक पर्सनल फैसला होता है. ये फैसले दूसरे लोग नहीं लेते, खुद ही लेने पड़ते हैं."