PBKS vs MI: पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 के फाइनल का टिकट कटा लिया है। कप्तान श्रेयस अय्यर की श्रेष्ठ पारी के बूते पंजाब ने 11 साल बाद फाइनल में एंट्री मारी है। मुंबई से मिले 204 रनों के लक्ष्य को पंजाब ने 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। कप्तान अय्यर ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंदों में 87 रन की नाबाद पारी खेली। अय्यर ने 19वें ओवर में अश्विनी कुमार के खिलाफ चार सिक्स लगाते हुए पंजाब की फाइनल में सीट पक्की कर दी। श्रेयस के अलावा नेहल वढेरा ने भी 29 गेंदों में 48 रन ठोके। वहीं, जोश इंग्लिस ने 21 गेंदों में 38 रन जड़े।
शान से फाइनल में पंजाब
204 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की शुरुआत अच्छी नहीं रही। प्रभसिमरन 9 गेंदों का सामना करने के बाद सिर्फ 6 रन ही बना सके। प्रियांश आर्या और जोश इंग्लिस ने दूसरे विकेट के लिए 42 रन जोड़े। प्रियांश 10 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हुए। इंग्लिश ने 21 गेंदों में 38 रन ठोके। अपनी इस इनिंग के दौरान उन्होंने 5 चौके और 2 सिक्स जमाए। इंग्लिस के पवेलियन लौटने के बाद श्रेयस अय्यर और नेहाल वढेरा ने मोर्चा संभाला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 47 गेदों में 84 रन की पार्टनरशिप जमाई। नेहाल ने 29 गेंदों में 48 रन की धांसू पारी खेली।
अय्यर की कप्तानी पारी
श्रेयस अय्यर ने अहम मुकाबले में कप्तानी पारी खेली। नंबर चार पर उतरे अय्यर ने नेहल के साथ मिलकर 84 रन की पार्टनरशिप जमाई। नेहल के पवेलियन लौटने के बाद भी अय्यर ने एक छोर संभाले रखा और मुंबई के गेंदबाजी अटैक से जमकर खिलवाड़ किया। पंजाब के कप्तान ने 41 गेंदों का सामना करते हुए 87 रन की यादगार पारी खेली। अश्विनी कुमार के ओवर में अय्यर ने चार सिक्स जमाते हुए पंजाब को 11 साल बाद फाइनल का टिकट दिलाया। खिताबी मुकाबले में अब पंजाब की भिड़ंत 3 जून को आरसीबी के साथ होगी।
मुंबई के बल्लेबाजों ने जमाया रंग
इससे पहले टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही। रोहित शर्मा को सिर्फ 8 रन के स्कोर पर मार्कस स्टोइनिस ने चलता किया। हालांकि, इसके बाद दूसरे विकेट के लिए जॉनी बेयरस्टो और तिलक वर्मा ने अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। बेयरस्टो ने 24 गेंदों में 38 रन ठोके, जबकि तिलक ने 29 गेंदों में 44 रन जड़े। तिलक ने अपनी इस पारी के दौरान 2 चौके और दो सिक्स जमाए।
बेयरस्टो के पवेलियन लौटने के बाद नंबर चार पर बल्लेबाजी करने उतरे सूर्यकुमार यादव ने बल्ले से जमकर धमाल मचाया। सूर्या ने 26 गेंदों पर 4 चौके और तीन छक्कों की मदद से 44 रन ठोके। सूर्या ने तिलक संग मिलकर तीसरे विकेट के लिए 72 रन की पार्टनरशिप जमाई। अंतिम ओवरों में नमन धीर ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 18 गेंदों पर 37 रन ठोके। नमन ने अपनी इनिंग में 7 चौके जमाए। हार्दिक पांड्या ने 13 गेंदों में 15 रन जड़े, जिसके बूते मुंबई स्कोर बोर्ड पर 6 विकेट खोकर 203 रन लगाने में सफल रही।