TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

IPL 2026 से पहले पंजाब किंग्स का मास्टर स्ट्रोक! धांसू कोच को किया टीम में शामिल

Punjab Kings: आईपीएल 2026 से पहले सभी फ्रेंचाइजियों ने कमर कस ली है. टीमों में अभी से ही बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है. 23 अक्टूबर को पंजाब किंग्स ने बड़ा ऐलान किया. पंजाब ने अपनी फ्रेंचाइजी में दिग्गज कोच को जगह दी है. ये पंजाब के लिए बड़ा फैसला माना जा रहा है. पिछले सीजन पंजाब ने आरसीबी के खिलाफ आईपीएल 2025 का फाइनल खेला था. हालांकि टीम को हार का सामना करना पड़ा था.

Punjab Kings: आईपीएल 2026 से पहले पंजाब किंग्स ने बड़ा फैसला किया है. टीम ने साईराज बहुतुले को अपनी कोचिंग युनिट में जगह दी है. वह आगामी सीजन से पहले पंजाब किंग्स के नए स्पिन बॉलिंग कोच नियुक्त किए गए हैं. पंजाब के इस फैसले के बाद बहुतुले ने खुशी जताई है. पंजाब किंग्स का ये फैसला गेंदबाजी युनिट को मजबूत करेगा.

सुनील जोशी की लेंगे जगह

बहुतुले ने पंजाब किंग्स में सुनील जोशी की जगह ली है. वह 2023 से 2025 तक पंजाब किंग्स के स्पिन बॉलिंग कोच रहे हैं. बहुतुले ने भारत के लिए ज्यादा लंबा नहीं खेला है. लेकिन उनका प्रथम श्रेणी करियर शानदार रहा है. उन्होंने पंजाब का हिस्सा बनने के बाद खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि मैं पंजाब किंग्स से जुड़कर बहुत उत्साहित हूं. यह एक ऐसी टीम है जो अलग अंदाज में क्रिकेट खेलती है और इसमें बहुत क्षमता है. टीम में कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, और मैं उनके साथ मिलकर उनकी कौशल को और निखारने और उन्हें नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने की उम्मीद करता हूं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: इंग्लैंड को हराकर पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया का बड़ा धमाका, भारतीय टीम की हालत पतली

---विज्ञापन---

पंजाब किंग्स के सीईओ ने भी जताई खुशी

पंजाब किंग्स के सीईओ सतीश मेनन ने कहा कि पंजाब किंग्स के सीईओ सतीश मेनन ने बहुतुले का टीम में स्वागत करते हुए कहा कि हम सुनील जोशी को उनके समर्पण और पंजाब किंग्स के लिए वर्षों से किए योगदान के लिए हार्दिक धन्यवाद देते हैं. आगे बढ़ते हुए, हमें सैराज बहुतुले का हमारे कोचिंग स्टाफ में स्वागत करते हुए बेहद खुशी हो रही है. सैराज का खेल के प्रति गहरा ज्ञान, विशेष रूप से घरेलू गेंदबाज़ों को तैयार करने और रणनीति बनाने का व्यापक अनुभव, हमारी टीम के लिए अमूल्य साबित होगा. उनकी विशेषज्ञता हमारे विज़न के अनुरूप है, जो आगामी सीजन के लिए एक मजबूत और एकजुट गेंदबाज़ी इकाई बनाने पर केंद्रित है.

ये भी पढ़ें: IND W vs NZ W: कब-कहां और कैसे देखें भारत-न्यूजीलैंड के बीच करो या मरो का मुकाबला? सेमीफाइनल के लिए होगी कांटे की जंग

करियर पर एक नजर

साईराज बहुतुले ने भारत के लिए 2 टेस्ट मैच में 39 रन बनाने के साथ-साथ3 विकेट झटके हैं. वहीं 8 वनडे मैच में उन्होंने 23 रन बनाने के अलावा 2 विकेट चटकाए हैं.188 प्रथम श्रेणी मैच में उन्होंने 6176 रन बनाने के अलावा 630 विकेट झटके हैं.


Topics: