Ali Khan Tareen Befitting Reply PCB: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और PSL की टीम मुल्तान सुल्तांस के बीच अनबन चल रही है. मुल्तान सुल्तांस टीम के मालिक अली खान तरीन को कुछ दिनों पहले PCB ने लीगल नोटिस भेजा था. उन्होंने अली खान पर कुछ नियमों का उल्लंघन करने के आरोप लगाए थे और कहा था कि वो वीडियो बनाकर माफी मांगे. अब अली खान तरीन ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की सरेआम धज्जियां उड़ा दी और लीगल नोटिस भी कैमरे पर फाड़ दिया. इसी का वीडियो अब काफी वायरल हो रहा है.
अली खान तरीन ने दिया लीगल नोटिस का जवाब
पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) को 10 साल होने वाले हैं और मुल्तान सुल्तांस टीम की ओनरशिप का अंत दिसंबर में होगा. इसी के बाद मौजूदा मालिक अली खान तरीन समेत अन्य लोग टीम का मालिकाना हक पाने के लिए बोली लगाएंगे. मुल्तान सुल्तांस ने कुछ समय पहले ही बताया था कि PCB ने उनके मालिक को बोली लगाने से बैन करने की धमकी दी है, क्योंकि उन्होंने PSL मैनेजमेंट की आलोचना की थी. अली खान तरीन को लीगल नोटिस भेजा गया था और उन्हें माफी मांगने के लिए कहा गया था.
---विज्ञापन---
तरीन ने अब अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो डाली और इसमें उन्होंने बताया कि मैनेजमेंट ने चीजों को सही करने के बजाय उन्हें लीगल नोटिस भेज दिया. उन्होंने PCB की जमकर धज्जियां उड़ाई और उनकी गलतियां बताई. वीडियो के अंत में उन्होंने लीगल नोटिस को भी फाड़ दिया और ये बताने का प्रयास किया कि उन्हें इससे फर्क नहीं पड़ता. उन्होंने वीडियो में कहा, 'मुझे उम्मीद है कि आपको मेरी माफी वाली ये वीडियो पसंद आई होगी.'
---विज्ञापन---
आप नीचे ये वायरल वीडियो देख सकते हैं:
अली खान तरीन को मिल रहा फैंस का सपोर्ट
PCB पर सवाल खड़े करने के बाद मुल्तान सुल्तांस के मालिक अली खान तरीन को फैंस का पूरा सपोर्ट मिल रहा है. सभी का मानना है कि अली खान सही है और उन्होंने सटीक जवाब दिया है. एक फैन ने लिखा, 'आप उनके पिता की पॉलिटिक्स की आलोचना कर सकते हैं लेकिन अली का जवाब एकदम सही था और PCB के गुंडों को ऐसे ही जवाब मिलना चाहिए. खासकर मोहसिन नकवी को, जिन्होंने अकेले दम पर पाकिस्तान क्रिकेट को बर्बाद किया है. उन्हें अपने आसपास हां बोलने वाले लोग चाहिए. उम्मीद है कि दूसरी टीमें भी मुल्तान सुल्तांस के साथ खड़ी रहेंगी.'
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: सीरीज के बीच अचानक बदल गई ऑस्ट्रेलियाई टीम, मैक्सवेल का कमबैक, मैच विनर का ‘कटा पत्ता’