TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

PSL 2025: शतक जड़कर भी खाली हाथ लौटे मोहम्मद रिजवान, कराची किंग्स ने हासिल किया रिकॉर्ड रन चेज

PSL 2025 में शनिवार को कराची किंग्स ने मुल्तान सुल्तांस को चार विकेट से मात दी। मैच में जेम्स विंस का जोरदार शतक मोहम्मद रिजवान की सेंचुरी पर भारी पड़ गया।

Karachi Kings
PSL 2025: कराची किंग्स ने पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) 2025 की शानदार शुरुआत करते हुए शनिवार रात को नेशनल बैंक स्टेडियम में मुल्तान सुल्तांस को चार विकेट से मात दी। 235 रनों के बड़े टारगेट का पीछा करते हुए टीम के लिए जेम्स विंस ने मोर्चा संभाला और सिर्फ 42 गेंदों पर शतक जड़कर अपनी टीम को यादगार जीत दिलाई। विंस का यह शतक पीएसएल के इतिहास का तीसरा सबसे तेज शतक है, जिसमें 14 चौके और चार छक्के शामिल रहे।

प्लेयर ऑफ द मैच रहे विंस

उन्हें इस जबरदस्त पारी के लिए मैच ऑफ द मैच भी चुना गया। टीम की इस जीत में खुशदिल शाह का भी अहम योगदान रहा, जिन्होंने सिर्फ 37 गेंदों पर पांच चौकों और चार छक्कों की मदद से 60 रन की उपयोगी पारी खेली। उनकी इस पारी ने विंस पर से दबाव हटाया, जिससे वो खुलकर खेल सके और अपना शतक भी बना पाए। कराची टीम की यह जीत काफी खास है क्योंकि टीम ने पहली पार 200 से ज्यादा रनों के टारगेट का सफल रन चेज किया है। यह भी पढ़ें: SRH vs PBKS: अभिषेक शर्मा ने जेब से निकाली पर्ची, टीम को दिया स्पेशल मैसेज, शतक बनाकर ऐसे मनाया जश्न

बेकार गया रिजवान का शतक

इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करने वाली कराची किंग्स ने निर्धारित ओवरों में 234 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया। धीमी बल्लेबाजी को लेकर आलोचनाओं के बीच टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने शानदार बल्लेबाजी की। 63 गेंदों पर 105 रन की पारी में दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने नौ चौके और पांच छक्के लगाए। उनके अलावा आखिरी ओवरों में कामराम गुलाम ने 36 जबकि माइकल ब्रेसवेल ने नाबाद 44 रनों की धांसू पारी खेलकर टीम का स्कोर 234 तक पहुंचाया। टीम के इस स्कोर को देखकर लग रहा था कि टीम आसान से यह मैच अपने नाम करने में सफल रहेगी। लेकिन कप्तान रिजवान को शायद कराची के बल्लेबाजों का अंदाजा नहीं था। यह भी पढ़ें: IPL 2025: अभिषेक शर्मा के आगे पंजाब किंग्स के गेंदबाज हुए पस्त, बना दिए ये 8 बड़े रिकॉर्ड्स


Topics:

---विज्ञापन---