TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

RR vs GT: वैभव सूर्यवंशी OUT, संजू सैमसन IN, गुजरात के खिलाफ ऐसी हो सकती है राजस्थान की प्लेइंग इलेवन

RR vs GT: गुजरात टाइटंस के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन कुछ इस प्रकार हो सकती है। संजू सैमसन इस मैच में खेल सकते हैं।

RR vs GT: 28 अप्रैल को आईपीएल 2025 का कारवां जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पहुंचेगा, जहां पर राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस की टीमें आमने सामने होंगी। राजस्थान की बात करें तो अब तक खेले गए मुकाबले में इस टीम का हाल बेहाल है। राजस्थान ने 9 मैच खेले हैं और 2 जीत हासिल की है। जबकि गुजरात 12 अंक के साथ अंक तालिका में टॉप पर है। राजस्थान अपनी साख बचाने के लिए 27 अप्रैल को उतरेगी। ऐसे में टीम की प्लेइंग इलेवन में भी कुछ बदलाव हो सकता है।

वैभव सूर्यवंशी का कटेगा पत्ता?

सलामी बल्लेबाज के रूप में वैभव सूर्यवंशी का पत्ता साफ हो सकता है। उन्हें संजू सैमसन की गैरमौजूदगी में दो मैच खेलने का मौका मिला था। अब संजू घरेलू मैदान पर वापसी कर सकते हैं। इस लिहाज से वैभव का पत्ता साफ हो सकता है। पिछले मैच में सूर्यवंशी के बल्ले से 16 रन ही निकले थे। इस लिहाज से भी उन्हें बाहर किया जा सकता है। गुजरात के खिलाफ संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल ओपन कर सकते हैं।

ऐसा हो सकता है मध्यक्रम

नंबर 3 पर नितीश राणा बल्लेबाजी कर सकते हैं। राणा ने पिछले मैच में 28 रन बनाए थे, जबकि चौथे नंबर पर रियान पराग बल्लेबाजी कर सकते हैं। पराग ने पिछले मैच में आरसीबी के खिलाफ 22 रनों की पारी खेली थी। वहीं लोअर मिडिल ऑर्डर में ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर और शुभम दुबे मोर्चा संभाल सकते हैं। ये खिलाड़ी लगातार राजस्थान के लिए लोअर मिडिल ऑर्डर में खेल रहे हैं।

गेंदबाजी विभाग पर एक नजर

स्पिन गेंदबाजी विभाग का जिम्मा मुख्य रूप से वानिंदु हसरंगा के कंधों पर हो सकता है। इसके अलावा रियान पराग भी स्पिन गेंदबाजी विभाग का अहम हिस्सा हो सकते हैं। तेज गेंदबाज के रूप में जोफ्रा आर्चर, फजलहक फारुकी, तुषार देशपांडे और संदीप शर्मा मोर्चा संभाल सकते हैं।

गुजरात के खिलाफ राजस्थान की संभावित प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जयसवाल,संजू सैमसम , नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, फजलहक फारूकी, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे ( शुभम दुबे इंपैक्ट)।  


Topics:

---विज्ञापन---