Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

LSG vs MI: लखनऊ के खिलाफ कैसी होगी मुंबई की प्लेइंग इलेवन? हार्दिक पांड्या इन धांसू खिलाड़ियों को दे सकते हैं मौका

Mumbai Indians vs Lucknow Super Giants: लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है? आइए डालते हैं एक नजर।

Mumbai Indians vs Lucknow Super Giants: आईपीएल 2025 में मैच नंबर 16 लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। 3 मैचों में 2 हार और 1 जीत के साथ मुंबई की निगाहें अब दूसरी जीत पर होंगी। ये मैच लखनऊ के घर यानी इकाना इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस अपनी प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव कर सकती है।

ऐसी हो सकती है सलामी जोड़ी

सलामी बल्लेबाज के रूप में रोहित शर्मा और रियान रिकेल्टन मोर्चा संभाल सकते हैं। रिकेल्टन ने पिछले मैच में कमाल का प्रदर्शन किया था। उन्होंने 41 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली थी, जबकि रोहित शर्मा ने 12 गेंदों में 13 रन बनाए थे।

मिडिल ऑर्डर में ये नाम शामिल

नंबर 3 पर विल जैक्स मोर्चा संभाल सकते हैं। हालांकि जैक्स पिछले मैच में फ्लॉप हुए थे। उनके बल्ले से 17 गेंदों में 16 रन निकले थे। वहीं चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव मोर्चा संभाल सकते हैं। सूर्या केकेआर के खिलाफ खेले गए मैच में शानदार लय में नजर आए थे। उन्होंने 9 गेंदों में 27 रनों की पारी खेली थी। लोअर मिडिल ऑर्डर में तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या और नमनधीर मोर्चा संभाल सकते हैं। हालांकि ये बल्लेबाज अब तक मुंबई के लिए खासा कमाल नहीं कर पाए हैं, जिनके लिए ये जाने जाते हैं।

गेंदबाजी विभाग में हो सकता है बदलाव

स्पिन गेंदबाजी विभाग में मिचेल सेंटनर और विग्नेश पुथुर अहम रोल में नजर आ सकते हैं, जबकि तेज गेंदबाजी विभाग का जिम्मा अश्विन कुमार, हार्दिक पांड्या, दीपक चाहर और ट्रेंट बोल्ट के कंधों पर हो सकता है। अश्विन कुमार ने केकेआर के खिलाफ पिछले मैच में शानदार गेंदबाजी की थी। उन्होंने 3 ओवर में 24 रन खर्च कर 4 विकेट लिए थे, जबकि दीपक चाहर को 2 सफलता मिली थी।

एमआई की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (इंपैक्ट), रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, अश्विनी कुमार, विग्नेश पुथुर। ये भी पढ़ें:- IPL 2025: RCB को ‘सरेंडर’ करने के बाद क्या बोले DSP सिराज? बता दिया अपना मास्टर प्लान


Topics:

---विज्ञापन---