TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

LSG vs GT: गुजरात के खिलाफ ऐसी हो सकती है लखनऊ की धांसू प्लेइंग 11, इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका!

LSG vs GT: आईपीएल 2025 में 12 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में एलएसजी की प्लेइंग इलेवन कुछ इस प्रकार हो सकती है।

LSG vs GT: शनिवार 12 अप्रैल को आईपीएल 2025 का मैच नंबल 26 लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमें शानदार फॉर्म में चल रही हैं। पिछले मैच में एलएसजी ने केकेआर को हराया था, जबकि गुजरात ने राजस्थान को धूल चटाई थी। गुजरात के खिलाफ ऋषभ पंत की अगुवाई में लखनऊ सुपर जायंट्स जीत की तलाश में उतरेगी। ऐसे में जीटी के खिलाफ एलएसजी की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार हो सकती है।

कैसा होगा ओपनिंग पेयर?

जीटी के खिलाफ लखनऊ की सलामी जोड़ी के रूप में एडन मार्करम और मिचेल मार्श नजर आ सकते हैं। मार्करम ने पिछले मैच में कमाल का प्रदर्शन किया था। उन्होंने 28 गेंदों में 47 रनों की पारी खेली थी, जबकि मार्श शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने अब तक खेले गए मैच में कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने 48 गेंदों में 81 रनों की पारी खेली थी। अब तक खेले गए मुकाबले में मार्श शानदार फॉर्म में नजर आए हैं।

ऐसा हो सकता है मध्यक्रम

नंबर 3 पर शानदार फॉर्म में चल रहे निकोलस पूरन मोर्चा संभाल सकते हैं। वह आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप पर फिलहाल कब्जा जमाए हुए हैं। वहीं नंबर 4 पर ऋषभ पंत बल्लेबाजी कर सकते हैं। हालांकि कप्तान पंत का बल्ला अब तक नहीं चला है। वह 5 मैच की 4 पारियों में फ्लॉप हुए हैं। लोअर मिडिल ऑर्डर में अब्दुल समद, डेविड मिलर और आयुष बदोनी मोर्चा संभाल सकते हैं।

ऐसा हो सकता है गेंदबाजी विभाग

स्पिन गेंदबाज के रूप में रवि बिश्नोई, दिग्वेश राठी अहम भूमिका में हो सकते हैं, जबकि तेज गेंदबाज के रूप में आकाशदीप, शार्दुल ठाकुर और आवेश खान के खेलने की संभावना है। केकेआर के खिलाफ पिछले मैच में आकाशदीप और शार्दुल को 2-2 विकेट मिली थी।

जीटी के खिलाफ एलएसजी की संभावित प्लेइंग इलेवन

मिचेल मार्श, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, अवेश खान, दिग्वेश सिंह राठी, (इंपैक्ट रवि बिश्नेई)। ये भी पढ़ें: RCB vs DC: दिल्ली से हार के बाद पिच क्यूरेटर पर भड़के दिनेश कार्तिक, सरेआम सुनाई खरी खोटी


Topics:

---विज्ञापन---