Pro Wrestling League Auction 2026: 3 जनवरी को प्रो रेसलिंग लीग का आयोजन होने वाला है. रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने प्रो रेसलिंग लीग को मंजूरी दी है. लीग में कुल 6 टीमें भाग लेने वाली हैं. सभी की नजरें अमन सेहरावत पर रहने वाली हैं, जो इस लीग में सुर्खियां बिखेरेंगे. अमन के अलावा युई सुसाकी ऑक्शन के सबसे महंगे खिलाड़ी होंगे. इन खिलाड़ियों पर लाखों की बोली लगने वाली है.
अमन सेहरावत पर बरसेगा पैसा?
अमन सेहरावत ने प्रो रेसलिंग लीग (पीडब्ल्यूएल) की नीलामी में 18 लाख रुपये के शुरुआती मूल्य के साथ सबसे महंगे घरेलू खिलाड़ी बने हैं. उनके अलावा दो बार की ओलंपिक पदक विजेता युई सुसाकी और दिग्गज युस्नेलिस गुजमान लोपेज ने भी खुद को इसी श्रेणी में रखा है. वहीं, टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक और पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली जापान की युई सुसाकी ने भी अपना बेस प्राइस 18 लाख रुपये रखा है. लीग 15 जनवरी से 1 फरवरी तक आयोजित की जाएगी. प्रो रेसलिंग लीग में हरियाणा थंडर, मुंबई दंगल्स टाइगर्स, पंजाब रॉयल्स, महाराष्ट्र केसरी, दिल्ली दंगल वॉरियर्स और यूपी डोमिनेटर्स की टीमें हिस्सा लेंगी.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: टीम सिलेक्शन से पहले ध्रुव जुरेल ने दिया बड़ा बयान, अपनी सफलता को लेकर किया बड़ा खुलासा
---विज्ञापन---
इन खिलाड़ियों ने भी दिया नाम
वर्ल्ड कप और कॉमनवेल्थ गेम्स के पदक विजेता दीपक पुनिया ने अपना बेस प्राइस 10 लाख रुपये रखा है. कॉमनवेल्थ गेम्स के गोल्ड मेडलिस्ट नवीन ने भी अपना बेस प्राइस 10 लाख रखा है. वहीं, रूस के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन अबासगदजी मागोमेदोव ने भी 10 लाख के बेस प्राइज में अपना नाम दिया है. इसके अलावा सुजीत कलकल ने भी 7 लाख रुपये अपना बेस प्राइस रखा है. फॉर्म और वापसी के लिए संघर्ष कर रही अंशु मलिक ने भी खुद को 10 लाख रुपये की श्रेणी में रखा है. वहीं, अजरबैजान की एलनुरा मम्माडोवा भी नीलामी में शामिल होने वाले उच्च मूल्य वाले विदेशी खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्होंने यूरोपीय और अंडर-23 विश्व पदक जीता है.
ये भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ने लिया संन्यास का फैसला, इस दिन खेलेंगे आखिरी मुकाबला