Uttarakhand Premier League 2024: 20 सितंबर को उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2024 में पिथौरागढ़ बनाम नैनीताल निन्जास के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में नैनीताल निन्जास ने पिथौरागढ़ के खिलाफ 7 विकेट से जीत हासिल की। मुकाबले का नतीजा आखिरी ओवर में आया। इस मैच में प्रियांशु खंडूरी ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई।
प्रियांशु खंडूरी की धमाकेदार पारी
दूसरी पारी में नैनीताल की ओर से प्रियांशु खंडूरी ने पिथौरागढ़ के गेंदबाजों के खिलाफ धुआं उड़ा दिया। उन्होंने 44 गेंद में 62 रनों की नाबाद पारी खेली। अपनी पारी के दौरान प्रियांशु ने 6 चौके अपने नाम किए। 140.91 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करते हुए प्रियांशु खंडूरी ने अपनी टीम को मुकाबला जिताने में मदद की।
अब तक इस लीग में कई खिलाड़ियों ने धमाकेदार पारी खेली थी। आए दिन इस लीग में कड़े मुकाबले भी खेले जा रहे हैं। हालांकि 22 सितंबर को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
ऐसा था मैच का हाल
पहले बल्लेबाजी करते हुए पिथौरागढ़ ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए थे। सलामी बल्लेबाज आशीष जोशी ने 0 रन बनाए थे, जबकि निखिल हर्ष ने 29 गेंद में 37 रनों की पारी खेली। पिथौरागढ़ की ओर से विशाल कश्यप ने 30 गेंद में 40 रन बनाए थे।
वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए नैनीताल निन्जास ने 3 गेंद और 7 विकेट शेष रहते ही मुकाबला अपने नाम कर लिया। प्रियांशु खंडूरी के अलावा भानु प्रताप सिंह ने 21 गेंद में 33 रन बनाए, जबकि प्रतीक पांडे ने 15 गेंद में 18 रन बनाकर मुकाबला जिताने में मदद की।