पिछली 3 पारियों में बनाए हैं 9, 17 और 23 रन
काउंटी के वनडे कप में शॉ ने अच्छी शुरुआत की थी। इस दौरान उन्होंने कई अच्छी पारी खेली थी और वो फॉर्म में भी नजर आ रहे थे। लेकिन टूर्नामेंट के कुछ मैचों के बाद वो फिर से आउट ऑफ फॉर्म नजर आ रहे हैं। 7 से 14 अगस्त तक खेले वनडे कप के 3 मैचों में पृथ्वी शॉ का स्कोर 9, 17 और 23 रन रहा था। हालांकि इंग्लैंड के हालात को देखते हुए उनका अवेरेज इतना भी खराब नहीं हैं। लेकिन टीम इंडिया में वापसी के लिए शॉ को एक बार फिर से कई यादगार पारियां खेलनी होगी।