Prithvi Shaw: अंडर-19 विश्व कप विनर कप्तान पृथ्वी शॉ को मौजूदा समय में भारत का सबसे प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों में से एक गिना जाता है, लेकिन उसके बाद भी भारतीय टीम में उन्हें मौका नहीं मिल रहा है। इसके अलावा वो मुंबई की घरेलू टीम से बाहर चल रहे हैं। इस बीच खबरों के मुताबिक उन्होंने मुंबई टीम छोड़ने का मन बना लिया है। उन्हें 2 से 3 और राज्यों की टीम से खेलने का बहुत बड़ा ऑफर मिला है। शॉ इस साल अनसोल्ड होने के कारण आईपीएल का भी हिस्सा नहीं थे।
पृथ्वी शॉ ने बना रहे हैं टीम बदलने का मन
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के एक सूत्र ने इंडियन एक्सप्रेस को इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि ‘पृथ्वी शॉ ने हमसे एनओसी मांगी है और हम जल्द ही इस पर फैसला करने वाले हैं।’ खराब फिटनेस के कारण ही पृथ्वी शॉ मुंबई की विजय हजारे ट्रॉफी और रणजी ट्रॉफी की टीम का भी हिस्सा नहीं हैं। टीम मैनेजमेंट ने उन्हें फिटनेस पर काम करने की सलाह दी थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक 2 से 3 अलग-अलग राज्यों की टीमों से शॉ को खेलने का ऑफर मिला है। खराब फिटनेस के कारण ही वो भारतीय टीम से भी बाहर हुए थे। हाल के समय में उन्हें अपने फिटनेस पर काम करते हुए देखा गया है।
---विज्ञापन---
वापसी का प्रयास कर रहे हैं पृथ्वी शॉ
हाल में ही पृथ्वी शॉ मुंबई टी20 लीग में खेलते हुए नजर आए थे। जहां पर उन्होंने बतौर कप्तान एक शानदार पारी भी खेली थी। आयुष म्हात्रे और यशस्वी जायसवाल के अलावा अब मुंबई टीम में सलामी बल्लेबाजी के लिए अंगकृष रघुवंशी का भी विकल्प मौजूद है। जिसके कारण ही शॉ को खेलने का मौका नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में अब पृथ्वी शॉ का मानना है कि उन्हें दूसरे राज्य की टीम में खेलने का मौका मिल सकता है। ऐसे में वो अपने करियर में अब आगे बढ़ना चाहते हैं।
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: TNPL 2025: Varun Chakaravarthy ने बल्ले से पलटी हारी हुई बाजी, 260 के स्ट्राइक रेट से मचाया धमाल