Mohsin Naqvi ACC Chairman: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ मोहसिन नकवी को एशियन क्रिकेट काउंसिल का नया चेयरमैन चुना गया है। क्रिकबज की खबर के अनुसार, मेंबर्स के बीच हुई ऑनलाइन मीटिंग के बाद यह फैसला लिया गया है। एशिया कप 2025 का आयोजन इस बार भारत की सरजमीं पर होना है, जिसके सितंबर में खेले जाने की उम्मीद है। पिछली बार टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में खेला गया था, जहां टीम इंडिया ने खिताब को अपने नाम किया था। नकवी ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के हेड शम्मी सिल्वा को रिप्लेस किया है। सिल्वा को जय शाह के पद छोड़ने के बाद एसीसी का चेयरमैन बनाया गया था।
पाकिस्तान को मिली खुशखबरी
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। पीसीबी के चीफ मोहसिन नकवी को एशियन क्रिकेट काउंसिल का नया चेयरमैन बना दिया गया है। नकवी के सामने पहला चैलेंज एशिया कप 2025 होगा, जो इसी साल खेला जाना है। एशिया कप की मेजबानी भारत के पास है और यह देखना दिलचस्प होगा कि नकवी इसका आयोजन की व्यवस्था कैसे करते हैं।
भारत और पाकिस्तान के बीच बिगड़े राजनीतिक रिश्तों की वजह से टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा लेने के लिए पड़ोसी मुल्क नहीं गई थी। भारतीय टीम ने अपने सभी सभी मुकाबले दुबई में खेले थे। ऐसे में माना जा रहा है एशिया कप का आयोजन भी हाइब्रिड मॉडल में किया जा सकता है या फिर टूर्नामेंट को किसी न्यूट्रल वेन्यू पर कराया जाएगा। एशिया कप की मेजबानी करने की रेस में सबसे आगे यूएई और श्रीलंका का नाम चल रहा है।
सितंबर में खेला जाएगा एशिया कप
एशिया कप 2025 का आयोजन टी-20 फॉर्मेट में होना है। यह फैसला साल 2026 में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को देखते हुए लिया गया है। खबरों के अनुसार, टूर्नामेंट की शुरुआत सितंबर के दूसरे या चौथे हफ्ते से हो सकती है। इस बार टूर्नामेंट में कुल 19 खेले जाने की उम्मीद है। एशिया कप का पिछला खिताब टीम इंडिया ने अपने नाम किया था। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने फाइनल मैच में श्रीलंका को पटखनी दी थी। हालांकि, इस बार टीम इंडिया रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा के बिना इस टूर्नामेंट में उतरेगी। यह तीनों ही खिलाड़ी क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं।