Champions Trophy 2025: पाकिस्तान में लंबे समय बाद किसी आईसीसी टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है, जहां बुधवार से चैम्पियंस ट्रॉफी का आगाज होने जा रहा है। टूर्नामेंट की शुरुआत तो वैसे न्यूजीलैंड-पाकिस्तान के बीच मैच से हो रही है, लेकिन फैंस को असली इंतजार तो 23 फरवरी का है, जब दुनिया की दो कट्टर टीमें भारत-पाकिस्तान आपस में टकराएंगी। इस मैच को लेकर फैंस में गजब का उत्साह देखने को मिला है। फैंस के साथ-साथ दोनों देशों की कई प्रमुख हस्तियां भी मैच देखने के लिए दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पहुंचने वाली हैं। इस मैच को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चीफ मोहसिन नकवी ने बड़ा फैसला लिया है।
साढ़े तीन करोड़ है VIP बॉक्स की कीमत
उन्होंने वीआईपी बॉक्स का ऑफर ठुकराते हुए स्टैंड से भारत और पाकिस्तान का मैच देखने का मन बनाया है। इस बात का दावा समा टीवी की एक रिपोर्ट ने किया है। बता दें कि दुबई स्टेडियम में मौजूद वीआईपी बॉक्स की कीमत 4 लाख अमेरिकी डॉलर (3.47 करोड़ रुपये) है। उन्होंने यह फैसला पीसीबी के रिव्यू में बढ़ोतरी करने के लिए लिया।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, कोच ने छोड़ा टीम का साथ
फैंस के साथ मैच का मजा लेंगे नकवी
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि नकवी को दुबई में होने वाले मैचों के लिए उनके परिवार और मेहमानों के लिए प्रीमियम सीटिंग की पेशकश की गई थी। हालांकि, उन्होंने बॉक्स बेचने और फैंस के साथ माहौल का अनुभव करने के लिए यह ऑप्शन चुना। नकवी ने आईसीसी और अमीरात क्रिकेट बोर्ड को बता दिया है कि वह दर्शकों के साथ मैच देखना पसंद करेंगे और यह देखना चाहेंगे कि मैच के दिनों में दर्शक पाकिस्तानी टीम का किस तरह समर्थन करते हैं।
पीसीबी अध्यक्ष ने यह भी बताया कि बोर्ड कराची, लाहौर और रावलपिंडी में स्टेडियमों के रिनोवेशन पर लगभग 18 बिलियन रुपये का खर्च उठाएगा, जिसके लिए उसे गेट मनी और आईसीसी से मिलने वाली राशि का इस्तेमाल करना होगा। बता दें कि चैम्पियंस ट्रॉफी के साथ पाकिस्तान में लगभग 30 साल बाद कोई आईसीसी टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है, जिसकी शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है।
यह भी पढ़ें: CT 2025: Rishabh Pant की चोट पर आया लेटेस्ट अपडेट, जानें बांग्लादेश के खिलाफ खेलेंगे या नहीं?