TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

SRH vs DC: IPL में जो कभी नहीं हुआ वो Pat Cummins ने कर दिखाया, हैदराबाद में रच डाला इतिहास

Pat Cummins: सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में इतिहास रच डाला है।

Pat Cummins
Pat Cummins SRH vs DC: पैट कमिंस ने आईपीएल के इतिहास में जो आजतक नहीं हुआ वो कारनामा कर डाला है। राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में कमिंस ने अपनी घातक गेंदबाजी के दम पर इतिहास रच डाला। कमिंस ने मैच की पहली ही गेंद पर करुण नायर को पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद अगले ओवर की शुरुआत भी सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान ने कुछ इसी अंदाज में की और फाफ डु प्लेसिस को भी चलता कर दिया। कमिंस ने फिर से अपने तीसरे ओवर में भी कमाल दिखाया और पहली ही बॉल पर अभिषेक पोरेल को आउट कर दिया। कमिंस ने यह तीनों ही विकेट पावरप्ले के अंदर झटकी और वो कारनामा कर दिखाया जो इस लीग के इतिहास में कभी नहीं हुआ था।

कमिंस ने रचा इतिहास

पैट कमिंस इंडियन प्रीमियर लीग में पावरप्ले के अंदर तीन विकेट लेने वाले पहले कप्तान बन गए हैं। कमिंस से पहले आजतक कोई भी कैप्टन शुरुआती 6 ओवरों में तीन विकेट नहीं निकाल सका है। आईपीएल के इसी सीजन में अक्षर पटेल ने पावरप्ले के अंदर दो विकेट झटके थे। कमिंस पहले छह ओवरों में दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे। हैदराबाद के कप्तान ने करुण नयर को गोल्डन डक पर पवेलियन की राह दिखाई दिए। इसके बाद फाफ और अभिषेक पोरेल ने भी कमिंस के आगे घुटने टेक दिए। कमिंस ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए चार ओवर के स्पेल में सिर्फ 19 रन देकर 3 विकेट झटके। तीन विकेट लेने के साथ-साथ कमिंस बेहद किफायती भी रहे।

दिल्ली का बैटिंग ऑर्डर फ्लॉप

दिल्ली कैपिटल्स का बैटिंग ऑर्डर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में बुरी तरह से फ्लॉप रहा। करुण नायर बिना खाता खोले चलते बने, तो फाफ डु प्लेसिस सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हुए। अभिषेक भी 10 गेंदों का सामना करने के बाद महज 8 रन बनाकर चलते बने। केएल राहुल भी फ्लॉप रहे और 10 रन बनाकर जयदेव उनादकट का शिकार बने। कप्तान अक्षर पटेल का बल्ला भी खामोश रहा और वह सिर्फ 6 रन बना सके। अंतिम ओवरों में ट्रिस्टन स्टब्स ने 36 गेंदों में 41 रन जड़े, जबकि आशुतोष शर्मा ने 26 गेंदों में 41 रन ठोकते हुए दिल्ली के स्कोर को 133 रनों पर पहुंचाया।


Topics:

---विज्ञापन---