The Great Khali: भारतीय फैंस के लिए हाल ही में एक शानदार खबर आई. WWE दिग्गज और हॉल ऑफ फेमर द ग्रेट खली इन-रिंग एक्शन में वापसी करने वाले हैं. 7 साल बाद उनका सिंगल्स मुकाबला होगा. 2018 में उन्होंने अपना अंतिम सिंगल्स मैच लड़ा था. खली का CWE रिंग में पूर्व WWE स्टार और 27 साल के पार्कर बोडॉक्स से होने वाला है. मुकाबले को अभी से हाइप करना शुरू कर दिया गया है. बोडॉक्स ने भी अब खली को धमकी दी है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर पार्कर ने बड़ा बयान दिया है.
पूर्व WWE स्टार ने द ग्रेट खली को लेकर क्या कहा?
द ग्रेट खली और पार्कर बोडॉक्स के बीच 25 जनवरी 2026 को धनबाद के वेडलॉक ग्रीन्स होटल और रिसॉर्ट्स में टक्कर होगी. CWE ने इंस्टाग्राम के जरिए इस मुकाबले को लेकर जानकारी दी थी. बोडॉक्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट, जिसमें वो कार से बाहर निकल रहे हैं. उन्होंने खली को चेतावनी देते हुए कहा,”अमेरिका में पिछले दो साल से मुझे हार नहीं मिली है. द ग्रेट खली, मैंने सुना की आप BFD से लड़ना चाहते हो. मैं CWE में सभी को हराने के लिए भारत आ रहा हूं. मैं भारत का अगला वर्ल्ड चैंपियन बनूंगा. मैं वो हूं जो खली को रिटायरमेंट से वापस ला रहा हूं. तुरंत ही उन्हें रिटायर भी कर दूंगा. मैं ही भारत का फ्यूचर चैंपियन हूं.”
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-WWE में Randy Orton की वापसी का ऐलान, सऊदी अरब में होने वाले इस बड़े शो में मचाएंगे बवाल!
---विज्ञापन---
द ग्रेट खली का WWE में करियर रहा शानदार
द ग्रेट खली ने 2006 से 2014 तक WWE में काम कर सभी का दिल जीता. विंस मैकमैहन ने शुरुआत में ही उन्हें बड़ा पुश दे दिया था. द अंडरटेकर, जॉन सीना, बतिस्ता और रे मिस्टीरियो जैसे दिग्गजों के साथ उनकी राइवलरी रही. 2007 में खली ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप भी जीती. उनका टाइटल रन धमाकेदार रहा था. खली को 2021 में हॉल ऑफ फेम में भी शामिल किया गया था. भारतीय फैंस चाहते हैं कि खली एक अंतिम मैच के लिए WWE रिंग में वापसी करें. देखना होगा कि ट्रिपल एच उन्हें फ्यूचर में ये बड़ा मौका देंगे या नहीं.
ये भी पढ़ें:-WWE Saturday Night’s Main Event में John Cena के रिटायरमेंट मैच को लेकर अहम जानकारी लीक, रिपोर्ट में खुलासा