TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Paris Paralympics में भारतीय एथलीट्स ने गाड़ा झंडा, एक दिन में जीते रिकॉर्ड 8 मेडल

Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक में भारतीय एथलीट्स ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए 2 गोल्ड मेडल समेत कुल 8 पदक जीतने का रिकॉर्ड बनाया है। यह भारत का ओलंपिक या पैरालंपिक गेम्स में एक नया इतिहास है। इससे पहले भारत ने कभी भी इतनी बड़ी संख्या में मेडल नहीं जीते थे। भारत इस टूर्नामेंट में अब तक कुल 15 पदक जीत चुका है। 

Sumit Antil
Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक में भारत ने 5वें दिन इतिहास रचते हुए कुल 8 मेडल अपने नाम किए। इनमें 2 गोल्ड मेडल शामिल हैं। यह भारत का ओलंपिक या पैरालंपिक गेम्स में अब तक का नया रिकॉर्ड है। भारत ने इससे पहले एक ही दिन में इतनी बड़ी संख्या में कभी भी मेडल नहीं जीते थे। भारतीय एथलीट्स ने सोमवार को नया इतिहास लिखते हुए 2 गोल्ड, 3 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए। सुमित अंतिल ने जैवलिन थ्रो में पैरालंपिक का नया रिकॉर्ड बनाया है।

बैडमिंटन में आए 5 पदक 

सोमवार को भारत ने सबसे अधिक 5 मेडल बैडमिंटन की स्पर्धा में जीते। शुरुआत नितेश कुमार से हुई , जिन्होंने सिंगल SL-3 मैच में ब्रिटेन के डेनियल बेथेल को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। तुलसीमथी मुरुगेसन को महिला एकल SU-5 के फाइनल मैच में चीन की किउ जिया यांग से हार का सामना करना पड़ा और उन्होंने भारत के लिए सिल्वर पदक जीता। बैडमिंटन में तीसरा मेडल मनीषा रामदास ने जीता, जिन्होंने डेमनार्क की कैथरीन रोसेनग्रेन को हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। वहीं आईएएस अधिकारी और एथलीट सुहास यतिराज ने भी सिल्वर पदक पर कब्जा जमाया। उन्हें पुरुष एकल एसएल-4 की स्पर्धा के फाइनल मैच में फ्रांस के लुकास माजूर ने हराया। इसके बाद बैडमिंटन की स्पर्धा का 5वां मेडल नित्या ने जीता।

सुमित अंतिल ने रचा इतिहास

पेरिस पैरालंपिक में भारतीय एथलीट सुमित अंतिल ने नया इतिहास रचते हुए पैरालंपिक रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने जैवलिन थ्रो की स्पर्धा में टोक्यो पैरालंपिक-2020 में भी गोल्ड मेडल जीता था। इस बार भी उन्होंने अपने खिताब का आसानी से बचाव किया। सुमित अंतिल अपना खिताब डिफेंड करने वाले दूसरे भारतीय पैरा एथलीट बन गए हैं। सुमित ने रिकॉर्ड 70.59 मीटर के थ्रो के साथ गोल्ड मेडल जीता। यह पैरालंपिक गेम्स में सबसे लंबी दूरी का रिकॉर्ड बन गया है। इससे पहले भी यह रिकॉर्ड सुमित अंतिल के नाम ही दर्ज था। उन्होंने टोक्यो पैरालंपिक 2020 में 68.55 मीटर का थ्रो किया था।

शीतल-राकेश ने भी मारी बाजी

भारतीय तीरंदाज शीतल देवी और राकेश कुमार की जोड़ी ने मिक्स्ड टीम कंपाउंड ओपन इवेंट में इटली के मातेओ बोनासिना और एलेओनोरा सारती को 156-155 से हराकर तीरंदाजी की स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीता। शीतल तीरंदाजी में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं।

अंक तालिका में मजबूत हुआ भारत 

सोमवार को ऐतिहासिक 8 पदक जीतने के बाद भारत ने पैरालंपिक गेम्स में दहाई का आंकड़ा पार कर लिया है। इससे पहले टोक्यो पैरालंपिक-2020 में भी भारत ने दहाई का आंकड़ा पार किया था। तब भारत ने कुल 19 पदक जीते थे। इस बार भारत 5वें दिन ही 15 पदक जीत चुका है। अंक तालिका में भारत 3 गोल्ड, 5 सिल्वर और 7 ब्रॉन्ज मेडल के साथ 15वें स्थान पर बना हुआ है।

पेरिस पैरालंपिक-2024 में अब तक के भारतीय पदक विजेता

संख्या  खेल  इवेंट  खिलाड़ी  पदक 
1 शूटिंग महिला 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1 अवनि लेखरा गोल्ड
2 शूटिंग महिला 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1 मोना अग्रवाल ब्रॉन्ज
3 एथलेटिक्स महिला 100 मीटर T35 प्रीति पाल ब्रॉन्ज
4 शूटिंग पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 मनीष नरवाल सिल्वर
5 शूटिंग महिला 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 रुबीना फ्रांसिस ब्रॉन्ज
6 एथलेटिक्स महिला 200 मीटर T35 प्रीति पाल ब्रॉन्ज
7 एथलेटिक्स पुरुष हाई जंप T47 निषाद कुमार सिल्वर
8 एथलेटिक्स पुरुष डिस्कस थ्रो F56 योगेश कथूनिया सिल्वर
9 बैडमिंटन पुरुष एकल SL3 नितेश कुमार गोल्ड
10 बैडमिंटन महिला एकल SU5 थुलासिमाथी मुरुगेसन सिल्वर
11 बैडमिंटन महिला एकल SU5 मनीषा रामदास ब्रॉन्ज
12 बैडमिंटन पुरुष एकल SL4 सुहास यथिराज सिल्वर
13 आर्चरी मिश्रित टीम कंपाउंड ओपन राकेश कुमार और शीतल देवी ब्रॉन्ज
14 एथलेटिक्स जैवलिन थ्रो F64 सुमित अंतिल गोल्ड
15 बैडमिंटन महिला एकल SH6 निथ्या श्री सिवान ब्रॉन्ज
  ये भी पढ़ें: Yograj Singh को ‘मेंटल इश्यू’? अपने साथ सख्ती बरतने पर बेटे युवराज ने कही थी ये बात, खेला है केवल 1 टेस्ट ये भी पढ़ें: मत बर्बाद करो अर्जुन तेंदुलकर की जिंदगी…’, युवराज के पिता योगराज सिंह पर फूटा फैंस का गुस्सा; उठाई ये मांग


Topics:

---विज्ञापन---