Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक 2024 की शुरुआत से पहले ही भारत को एक बड़ा झटका लगा है। भारत के 3 एथलीट डोप टेस्ट में फेल हो गए हैं। ये तीनों एथलीट पेरिस पैरालंपिक 2024 के लिए क्वालीफाई करने वाले थे, लेकिन डोप टेस्ट में फेल होने के चलते अब एथलीट पेरिस पैरालंपिक 2024 में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। जानकारी के अनुसार ये तीनों एथलीट मध्य प्रदेश के हैं।
खेल संघों ने किया निलंबित
ये तीनों खिलाड़ी मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं। जिनमें पैरा केनो खिलाड़ी रजनी झा, जो अकादमी की स्टार एथलीट शालिनी और दूसरे पैरा केनो खिलाड़ी गजेंद्र सिंह जैसे दिग्गज एथलीट डोप टेस्ट में फेल हो गए हैं। राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी (NADA) ने एक रिपोर्ट जारी करके इन तीनों खिलाड़ियों के डोप टेस्ट में फेल होने की जानकारी दी है। जिसके बाद इन खिलाड़ियों को उनके खेल संघों ने निलंबित करने का आदेश दिया।
ये भी पढ़ें:- ओलंपिक शुरू होने से पहले एथलीटों को लगा बड़ा झटका, फूड के मेन्यू से हटी ये फेमस डिश