Paris Olympics 2024 में भारत की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं हुई है। पहले दिन शूटिंग के टीम इवेंट में भारतीय एथलीटों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया है। शूटिंग की 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम क्वालिफाइंग राउंड में भारत को बड़ा झटका लगा है। इस इवेंट में हिस्सा लेने वाली भारत की दोनों टीमें मेडल की दौड़ से बाहर हो गई हैं। भारत के अर्जुन बाबूता और रमिता जिंदल की जोड़ी 6वें स्थान पर रही है, जबकि एलावेनिल और संदीप की जोड़ी ने 12वां स्थान हासिल किया है।
ऐसा रहा प्रदर्शन
भारतीय जोड़ी अर्जुन बाबूता और रमिता जिंदल 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा के पदक मैच में जगह बनाने से चूक गए। इन दोनों की जोड़ी ने 628.7 अंक जुटाकर 6वां स्थान हासिल किया। वहीं, संदीप सिंह और एलावेनिल वालारिवन की जोड़ी ने 626.3 के अंक जुटाकर 12वां स्थान हासिल किया।
अब शुरू होगी व्यक्तिगत स्पर्धा
टीम इवेंट में पदक से चूकने के बाद भारत को अब शूटिंग की व्यक्तिगत स्पर्धा से पदक की उम्मीद है। इसमें भारत के चार निशानेबाज मनु भाकर, रिदम सांगवान, सरबजोत सिंह और अर्जुन चीमा अपनी चुनौती पेश करेंगे। ये सभी 10 मीटर एयर पिस्टल की व्यक्तिगत स्पर्धा में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।