Hockey India Goalkeeper PR Sreejesh: पेरिस ओलंपिक 2024 में इंडियन हॉकी टीम सेमीफाइल में एंट्री कर चुकी है। भारतीय टीम ने क्वार्टर फाइनल में शानदार प्रदर्शन किया और ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ जोरदार जीत दर्ज की। इस मैच में गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने दमदार बचाव किया। दरअसल, जब खेल पेनल्टी शूटआउट में था तो श्रीजेश ने एक के बाद दो बचाव किए। खेल एक्सपर्ट के अनुसार यही वह टर्निंग पॉइंट था जब भारत की जीत पक्की हुई।
जीत के बाद श्रीजेश ने किया ये इशारा
शूटआउट के बाद श्रीजेश जश्न मनाते हुए कैमरे की ओर दौड़े और स्टिक पर लिखे अपनी पत्नी अनीश्या के नाम की ओर इशारा किया। यह फुटेज इस समय सोशल मीडिया पर वायरल है। श्रीजेश के प्रशंसकों को अपनी पत्नी के लिए प्यार जताने का उनका यह तरीका खूब पसंद आ रहा है। अब श्रीजेश उनकी पत्नी अनीश्या और बच्चों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
पेशे से डॉक्टर हैं श्रीजेश की पत्नी
जानकारी के अनुसार अनीश्या श्रीजेश पेशे से आयुर्वेदिक डॉक्टर हैं। उनके दो बच्चे हैं, दोनों बचपन से एक-दूसरे को जानते हैं। दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते थे। हाल ही में अनीश्या ने मीडिया में दिए एक बयान में कहा था कि श्री और मैं सहपाठी थे और 22 वर्षों से हम एक-दूसरे को जानते हैं। उन्होंने कहा था कि वह उस समय एक एथलीट थे, मैंने उसका पूरा सफर देखा है, जब वह संघर्ष कर रहे थे। उनका कहना था कि मुझे उन्हें अपना लक्ष्य हासिल करते देखना बहुत अच्छा लगता है।