TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Paris Olympics में आज इस खिलाड़ी से मेडल की है उम्मीद, यहां देखें 10वें दिन का पूरा शेड्यूल

Paris Olympics 2024 में 10वें दिन भारतीय हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। हालांकि, लवलीना बोरगोहेन अपना मैच हार गईं और उनसे मेडल की उम्मीदें भी खत्म हो गईं। अब भारत 10वें दिन अपने अभियान की शुरुआत करेगा। 

paris olympics 2024
Paris Olympics 2024 के 10वें दिन भारतीय हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। जबकि, मेडल के दावेदार माने जा रहे दिग्गज शटलर लक्ष्य सेन और मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने अपना-अपना मैच गंवा दिया। भारत अब 10वें दिन भी विभिन्न खेलों में अपनी चुनौती पेश करेगा। आज सभी की नजरें बैडमिंटन की स्पर्धा पर टिकी होगी, जहां लक्ष्य सेन कांस्य पदक के लिए अपनी चुनौती पेश करते हुए नजर आएंंगे। लक्ष्य सेन का मैच शाम 6 बजे मलेशिया के ली जी जिया के साथ होगा। इस मैच में अगर वह जीत हासिल करते हैं तो वह भारत के लिए चौथा पदक जीतेंगे। इसके अलावा आज भारत कुश्ती में भी अपने अभियान की शुरुआत करेगा। कुश्ती में सबसे पहले महिला पहलवान निशा दहिया की चुनौती सामने होगी। उनका ये मैच शाम 6:30 बजे शुरू होगा। आइए जानते हैं भारत का ओलंपिक में आज का पूरा शेड्यूल क्या है:

ओलंपिक में आज (5 अगस्त) को भारत के मुकाबले 

खेल  स्पर्धा  समय  खिलाड़ी 
शूटिंग स्कीट मिश्रित टीम क्वालीफिकेशन दोपहर 12:30 बजे अनंत जीत सिंह नरूका और महेश्वरी चौहान
टेबल टेनिस महिला टीम स्पर्धा (राउंड ऑफ-16) दोपहर 1:30 बजे अर्चना कामथ, मनिका बत्रा और श्रीजा अकुला
एथलेटिक्स महिला 400 मीटर राउंड 1 शाम 3: 25 बजे किरण पहल
पुरुष 3000 मीटर स्टीपलचेज राउंड 1 रात 10: 34 बजे अविनाश मुकुंद साबले
बैडमिंटन पुरुष एकल स्पर्धा ब्रॉन्ज मेडल मैच शाम 6 बजे लक्ष्य सेन
कुश्ती महिला फ्रीस्टाइल 68 किग्रा 1/8 फाइनल शाम 6:30 बजे निशा दहिया
सेलिंग पुरुष डिगी सेलिंग रेस 9 और रेस 10 शाम 3: 35 बजे विष्णु सरवणन
महिला डिंगी की सेलिंग रेस 9 और रेस 10 शाम 6: 10 बजे नेत्रा कुमानन
 


Topics:

---विज्ञापन---