Pakistan vs New Zealand ODI Series: पाकिस्तान की टीम इस समय सबसे खराब दौर से गुजर रही है। वनडे विश्व कप 2023 से ये सिलसिला चला रहा है। कभी टीम का कप्तान बदल जाता है तो कभी कोच को हटा दिया जाता है, लेकिन ये सब काम करने के बाद भी जो चीज नहीं सुधर रही है वो है पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन। बाबर आजम की कप्तानी में टीम टी20 विश्व कप के लीग मैचों में हारकर बाहर हो गई थी, उसके बाद मोहम्मद रिजवान को चैंपियंस ट्रॉफी में टीम का नया कप्तान बनाया गया और टीम यहां भी लीग मैचों में ही हारकर बाहर हो गई। इसके बाद पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड पहुंची, जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई।
इस सीरीज में पाक टीम की कमान सलमान अली आगा के हाथों में थी लेकिन यहां भी टीम को 1-4 से हार का सामना करना पड़ा। अब पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। जिसमें मोहम्मद रिजवान कप्तान होंगे और बाबर आजम के साथ-साथ नसीम शाह भी खेलते हुए दिखाई देंगे। दूसरी तरफ पाकिस्तान के 5 सीनियर खिलाड़ियों के लिए टीम में अपनी जगह बनाए रखने के लिए ये आखिरी मौका हो सकता है।
1. बाबर आजम
बाबर आजम पाकिस्तान टीम के स्टार बल्लेबाजों में से एक हैं, लेकिन उनका प्रदर्शन लगातार खराब होता जा रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बाबर का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। उनके बल्ले से 3 मैचों में महज 87 रन ही निकले थे। अब बाबर न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते हुए दिखाई देंगे, लेकिन अगर इस सीरीज में भी बाबर का बल्ला खामोश रहता है तो फिर उनके लिए आगे का रास्ता काफी मुश्किल हो सकता है।
2. मोहम्मद रिजवान
पाकिस्तान की वनडे टीम के नए कप्तान मोहम्मद रिजवान भी खराब दौर से गुजर रहे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में उनके बल्ले से महज 49 रन ही निकले थे। अब इस खिलाड़ी पर भी टीम से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड नए और युवा खिलाड़ियों के विकल्प भी तलाश रहा है। न्यूजीलैंड के साथ खेली गई टी20 सीरीज में ज्यादातर नए खिलाड़ियों को खेलते हुए देखा गया था। क्योंकि पीसीबी अब टी20 विश्व कप 2026 को ध्यान में रखकर टीम तैयार करने की कोशिश कर रहा है।
3. शाहीन अफरीदी
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को टीम का अहम गेंदबाज माना जाता है, लेकिन प्रदर्शन के हिसाब से ये गेंदबाज सबसे फिसड्डी साबित हो रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में शाहीन की जमकर पिटाई हुई थी। जिसके चलते शाहीन को पांचवें टी20 मैच से भी बाहर कर दिया गया था। इस सीरीज में शाहीन ने 4 मैच खेले और महज ही 2 विकेट उनको मिल पाए थे। इसके अलावा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी ये गेंदबाज महज 2 ही विकेट चटका पाया था। हालांकि शाहीन अफरीदी वनडे सीरीज के लिए पाक टीम का हिस्सा नहीं हैं।
4. नसीम शाह
नसीम शाह टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम का हिस्सा नहीं थे, लेकिन अब वे वनडे सीरीज में खेलते हुए दिखाई देंगे। नसीम शाह के लिए भी चैंपियंस ट्रॉफी बेहद खराब रही थी। इस टूर्नामेंट में वे सिर्फ 2 ही विकेट चटका पाए थे।
वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम
इमाम-उल-हक, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), अब्दुल्ला शफीक, सलमान आगा, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, फहीम अशरफ, इरफान खान, अबरार अहमद, नसीम शाह, मोहम्मद वसीम जूनियर, आकिफ जावेद, मोहम्मद अली, सुफियान मुकीम, हारिस रऊफ, उस्मान खान