Pakistan vs New Zealand: पाकिस्तान को अपने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले ही मैच में न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में पाकिस्तान की गेंदबाजी से लेकर बल्लेबाजी तक बेहद खराब रही। पहले कीवी बल्लेबाजों ने पाकिस्तान के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की उसके बाद बल्लेबाजी में पाकिस्तान के प्लेयर्स ने वनडे मैच को टेस्ट बना दिया। इस मैच में बाबर आजम ने 64 रन की पारी खेली थी। 64 रन की पारी खेलकर भी बाबर पाकिस्तान के लिए हार का बड़ा कारण बन गए। सोशल मीडिया पर बाबर आजम को काफी ज्यादा ट्रोल किया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर लगी बाबर की क्लास
न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 321 रन का लक्ष्य रखा था। जिसके जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 47.2 ओवर में महज 260 रन पर ही ढेर हो गई थी। पाकिस्तान की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए उनके स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने 64 रन की पारी खेली।
64 रन बनाने के लिए बाबर ने 90 गेंदों का सामना किया था। बाबर की बल्लेबाजी देखकर लग रहा था मानो टेस्ट मैच चल रहा है। बाबर की ये धीमी पारी पाकिस्तान के लिए कहीं न कहीं हार का कारण बन गई। इसके बाद बाबर को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा।
ये भी पढ़ें:- IND vs PAK: पाकिस्तान की हार ने टीम इंडिया को पहुंचाया फायदा, सेमीफाइनल की राह हो गई आसान