PAK VS NZ: पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही ट्राई सीरीज का फाइनल मुकाबला 14 फरवरी को कराची में खेला जाएगा। इस सीरीज में न्यूजीलैंड ने अपने दोनों मैचों जीतकर फाइनल में जगह बना ली है। वहीं, पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ रिकॉर्ड रन चेज कर फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी। दोनों टीमों के लिए चैंपियंस ट्रॉफी के लिए रिहर्सल जैसा है। इन दोनों टीमों के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मैच खेला जाएगा। ऐसे में दोनों ही टीमों की कोशिश इस मैच को जीतकर मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने होगी।
मोहम्मद रिजवान और विलियमन पर टिकी सभी की निगाह
दोनों ही टीमों के बीच ये मैच उनके मिडिल ऑर्डर के बीच है। मोहम्मद रिजवान और सलमान आगा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार शतक बनाया था। वहीं, न्यूजीलैंड के लिए इस सीरीज में केन विलियमसन और ग्लेन फिलिप्स शतक बना चुके हैं। ग्लेन फिलिप्स इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। वहीं, विलियमन एक बार फिर से एंकर के रोल में नजर आएंगे। ग्लेन फिलिप्स ने पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में शतक बनाया था। ऐसे में वो फिर से पाकिस्तान के खिलाफ धमाल मचाना चाहेंगे।
The VGO TEL Mobile presents @ABLpk Tri-Nation Series 2025 will have a winner tomorrow! ©️🏆
---विज्ञापन---🇵🇰🆚🇳🇿
🗓️ 14 February, 2025
🏟️ National Bank Stadium, Karachi
⏰ 2:00 PM PKT
🎟️ Get your tickets at https://t.co/r1Y5gXriiG#3Nations1Trophy | #PAKvNZ pic.twitter.com/p5G3AH6irL— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) February 13, 2025
जानें कैसी होगी पिच
कराची की पिच भी लाहौर की तरह सपाट हो सकती है। यहां पर आउटफील्ड काफी तेज है। ऐसे में फाइनल में भी हमें एक बड़ा स्कोर देखें को मिल सकता है। वहीं, तापमान 30 डिग्री तक पहुंच सकता है।
दोनों देशों की संभावित XI
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग XI : फखर जमान, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, अबरार अहमद।
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग XI: विल यंग, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, बेन सियर्स, विलियम ओरोर्के।